WTC फाइनल में अगर बारिश ने मचाया कोहराम, तो इस टीम को विजेता घोषित कर देगी आईसीसी

WTC फाइनल: आईपीएल 2023 के फाइनल मैच में बारिश ने खलल डाला, जिसके चलते मैच रिजर्व डे पर खेला गया। रिजर्व डे पर भी बारिश के कारण मैच पूरे 20 ओवर तक नहीं खेला जा सका। आपको बता दें कि गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर की पूरी क्रिकेट खेली. लेकिन दूसरी पारी के बाद बारिश हो गई. हालांकि बाद में यह संभव हो सका। ऐसे तमाम क्रिकेट फैंस के मन में ये सवाल जरूर आ रहा होगा. कि अगर WTC फाइनल मैच के दौरान भी बारिश हो गई तो मैच का नतीजा कैसे निकलेगा। आइए इस प्रश्न का उत्तर देने का प्रयास करते हैं

ऐसे निकलेगा WTC फाइनल मैच का नतीजा

IND vs SA Rain Delay 1st ODI 768x454 1

 

आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह फाइनल मुकाबला लंदन के द क्रिकेट ओवल ग्राउंड में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच 7 जून से 11 जून तक चलेगा, लेकिन इस बीच अगर बारिश के कारण मैच बाधित होता है तो इसके लिए भी रिजर्व डे का ऐलान किया गया है. खराब मौसम की स्थिति में इसका फाइनल 12 जून को होगा। यह मैच खेला जाएगा। लेकिन अगर 12 जून यानी रिजर्व डे पर भी मैच का नतीजा नहीं निकला. तो ऐसी स्थिति में दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया जाएगा।

WTC फाइनल मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां होगा?

team india, australia, wtc final 2023, ind vs aus., icc , टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया, डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023

इसके अलावा अगर WTC फाइनल मैच के लाइव टेलीकास्ट की बात करें तो इस मैच के लाइव टेलीकास्ट की बात करें तो आप Star Sports Network के सभी चैनल्स पर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग भी देख सकते हैं डिज्नी हॉटस्टार पर इस मैच का। दोनों देशों के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर साढ़े तीन बजे से शुरू होगा।

WTC फाइनल के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मो. शमी, मो.सिराज, जयदेव।