इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान ने इंग्लैंड नहीं बल्कि इस टीम को बताया विश्वकप 2019 का विजेता
Published - 14 Jul 2018, 08:17 AM

भारतीय टीम द्वारा शानदार प्रदर्शन को देखते हुए इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वाँन ने अपने दिल की बात कही है. दरअसल माइकल ने कहा है कि भारत जिस तरह से अपने शानदार फॉर्म में चल रहा है इससे तो यही लगता है कि अगले साल इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी वर्ल्डकप भारत के पक्ष में ही जाएगा.
भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरिज का पहला मुकाबला 12 जुलाई को खेला गया, जिसमे भारत ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हरा दिया जिसके बाद माइकल वान ने भारतीय खिलाड़ियों की शानदार प्रदर्शन की सराहना की.
वनडे सीरिज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को मात्र 268 रन के स्कोर पर 1 गेंद शेष रहते ही आल आउट कर दिया.
भारत के तरफ से कुलदीप यादव ने बहुत ही बेहतरीन गेंदबाजी की उन्होंने मात्र 25 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किये.
लक्ष्य का पीछा करने उतारी भारतीय टीम ने बल्लेबाजी के मामले में भी शानदार प्रदर्शन किया. भारत के तरफ से रोहित शर्मा ने शानदार 137 रनों की नाबाद पारी खेली वहीँ भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी मात्र 82 गेंदों में 75 रन बनाए और शिखर धवन के नाम भी 40 रन रहा, इस तरह से भारत ने पहले मुकाबले में इंग्लैंड को उसी की धरती पर 8 विकेट से हरा दिया.
माइकल वान ने अपने ट्विटर अकाउंट से अगले साल इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी वर्ल्डकप विजेता को लेकर लिखा कि आपको क्या लगता है कि अगला आईसीसी चैंपियन्स कौन होगा.....?????? ENGvIND.
If conditions are dry next summer I think we are watching the World champions in action today ...... Your guess which team !???? #ENGvIND
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) July 12, 2018
फिलहाल भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर हैं जहाँ भारत ने इंग्लैंड को टी-20 सीरिज में 2-1 से हराकर सीरीज अपने नाम कर लिया है और अब वनडे सीरिज में भी 1-0 की बढ़त बना लिया है.
आज वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला लन्दन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा, जिसके लिए दोनों ही टीमें अपनी पूरी तैयारी के साथ मैदान में नजर आने वाली हैं.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि वनडे सीरीज के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेली जानी है जिसका पहला टेस्ट मैच 1 अगस्त से शुरू होने वाला है.
Tagged:
इंग्लैंड क्रिकेट भारत आईसीसी वर्ल्डकप