"हम पाकिस्तान आकर 3-0 से...", इंग्लैंड के हाथों अपनी ही सरजमीं पर बुरी तरह पिटी पाक, तो कहीं ना टिकने वाले इस टीम ने कर दी सरेआम बेईज्जती

Published - 20 Dec 2022, 04:58 PM

"हम पाकिस्तान आकर 3-0 से...", इंग्लैंड के हाथों अपनी ही सरजमीं पर बुरी तरह पिटी पाक, तो कहीं ना टिकन...

पाकिस्तान और इग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई। यह सीरीज पाकिस्तानी की सरजमीं पर 17 साल के लंबे समय बाद खेली गई। टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब पाकिस्तान टीम का 0-3 से किसी टीम ने सूफड़ा साफ किया है। इग्लैंड ने आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ चौथे दिन के पहले सेशन में ही जीत दर्ज की।

इससे पहले तीसरे दिन मेहमान टीम के ओपनर बल्लेबाजो ने जीत के दरवाजे पहले ही खोल दिए थे। इग्लैंड ने इस सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमाया। इंग्लिश टीम की जीत के बाद आइसलैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक ट्विट के जरिए पाकिस्तान टीम की हार पर नमक छिड़कने का काम कर दिया है। साथ ही आइसलैंड बोर्ड ने उन्हें बड़ी बुरी तरह से ट्रोल भी किया है।

आइसलैंड बोर्ड ने उड़ाया पाक बोर्ड का मजाक

इंग्लैंड ने रचा इतिहास... कराची टेस्ट में पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर 3-0 से जीती सीरीज

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इससे पहले शायद ही ऐसी शर्मिन्दगी झेलनी पड़ी हो। पाकिस्तान टीम (PAK vs ENG) के क्लीन स्वीप होने के बाद सोशल मीडिया पर उनका जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। इसी बीच आइसलैंड क्रिकेट बोर्ड भी मैदान में कूद पड़ा है।

आइसलैंड क्रिकेट के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि, "पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के लिए मैसेज, हम पाकिस्तान आकर 3-0 से हारने को लेकर खुश हैं, हमें बुरी तरह पीटा जाए। और बैलेंस के लिए बता दें कि हम 0.7 के रनरेट से रन बनाएंगे ना कि 7 के रनरेट से।" बोर्ड के इस ट्विट के बाद पाक बोर्ड की हर जगह गिरकिरी की जा रही है।

इग्लैंड ने जीती 3-0 से सीरीज

England Clean Sweeps Pakistan By Winning Karachi Test With 8 Wickets ENG Vs PAK | ENG Vs PAK 3rd Test: पाकिस्तान का उसी की सरजमीं पर हुआ क्लीन स्वीप, इंग्लैंड ने 3-0

पाकिस्तान और इग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच तीसरे मुकाबले में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में पाकिस्तान की टीम 304 और दूसरी पारी में 216 रनों पर सिमट गई। जवाब में इग्लैंड ने पहली पारी में 354 रन और दूसरी पारी में 170 रन बनाकर मैच पर कब्जा जमाया। इस मुकाबले में बाबर आजम (Babar Azam) एंड कम्पनी को 8 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी।

Tagged:

PCB Pakistan Cricket Team PAK vs ENG
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.