ICC World Test Championship के लिए सभी खिलाड़ी अपना जलवा दिखा रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट की ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) का दूसरा ऐडिशन अगस्त 2021 से जून 2023 तक होने वाला है। इस बार भी एक से बढ़कर एक रोमांचक मैच देखने को मिल रहे हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से उन भारतीय खिलाड़ियों के नाम बताएंगे जिन्होंने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी जगह बना ली है।
ICC World Test Championship: में नंबर-1 बने बुमराह
आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) के दूसरे ऐडिशन में जसप्रीत बुमराह 9 मैचों में 38 विकेट लेकर टॉप पर हैं। बुमराह ने तीन बार पांच विकेट लिए हैं और इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 24 विकेट पर 5 विकेट रहा है, जो उन्होंने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था।
जसप्रीत बुमराह के साथ-साथ मोहम्मद शमी भी टॉप 5 गेंदबाजों में मौजूद हैं, जिनके नाम 30 विकेट हैं। अन्य तीन खिलाड़ियों की बात करें तो इंग्लैंड के ओली रॉबिन्सन 32 विकेट के साथ दूसरे, पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी और दक्षिण अफ्रीका के कगीसो रबाडा 30-30 विकेट के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।
टॉप 5 बल्लेबाजों में से विराट-रोहित हुए बाहर
हाल ही में श्रीलंका में चल रही सीरीज में विराट-रोहित का प्रदर्शन काफी खराब रहा था, जिसके चलते उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 खिलाड़ियों की लिस्ट से बाहर होना पड़ा। वहीं, भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत 517 रन के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। केएल राहुल पहले ही इस लिस्ट में 541 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
वहीं जो रूट 1008 रन के साथ टॉप पर हैं और पाकिस्तान के खिलाफ कराची टेस्ट में शतक लगाने वाले उस्मान ख्वाजा ने भी 512 रन के साथ टॉप 5 खिलाड़ियों में जगह बनाई है।