ICC warns teams ahead of T20 World Cup 2022

ICC: आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 का आगाज़ होने में अब एक हफ्ते से भी कम का समय बाकी है. जिसको लेकर फैंस का उत्साह चरम पर है. इस आईसीसी मेगा इवेंट की मेज़बानी इस बार गत विजेता ऑस्ट्रेलिया कर रहा है. जिसके लिए सभी टीमें कड़ी मेहनत कर रही हैं. वहीं भारतीय टीम भी आगामी T20 वर्ल्डकप के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है.

हालांकि कुछ समय पहले आईसीसी (ICC) ने खेल के नियमों में कुछ बदलाव किए थे. जोकि 1 अक्टूबर 2022 से लागू हो गए थे. वहीं अब आईसीसी ने आगामी T20 वर्ल्डकप के लिए सभी टीमों को सावधान करते हुए इन पांच प्रमुख बदलावों को ध्यान में रखने के लिए कहा है.

ICC ने विश्वकप से पहले सभी टीमों को किया सावधान

ICC T20 WC 2022 Trophy

आपको बता दें कि आईसीसी (ICC) यानि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बुधवार 12 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 विश्वकप से पहले सभी टीमों को सावधान करते हुए बड़ा बयान दिया है. आईसीसी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर लिखा कि,

“छोटे अंतर के प्रारूप में, ये बदलाव (खेलने की स्थिति में) आस्ट्रेलिया में मैच में और निर्णायक क्षण बन सकते हैं.”

इतना ही नहीं बल्कि आईसीसी ने इस बात का भी ज़िक्र किया कि विश्वकप में खिलाड़ियों, टीमों और सपोर्ट स्टाफ को इन पांच प्रमुख बदले गए नियमों का विशेष रूप से ध्यान रखना पड़ेगा.

कुछ इस प्रकार हैं वो पांच नियम:

Deepti Sharma-Charlie Dean

1) नॉन स्ट्राइकर एन्ड पर खड़े बल्लेबाज़ को क्रीज़ में रहना होगा, वरना गेंदबाज़ उन्हें मांकड कर आउट कर सकता है.

2) कोई गेंदबाज़ गेंद को चमकाने या शाइन करने के लिए लार का इस्तेमाल नहीं कर सकता.

3) किसी बल्लेबाज़ के आउट होने के बाद, नए बल्लेबाज़ को 2 मिनट के अंदर-अंदर ही स्ट्राइक लेनी होगी.

4) पिच से बाहर जाती हुई गेंद पर किसी भी टीम को कोई रन नहीं मिलेगा.

5) अगर फील्डिंग टीम के किसी खिलाड़ी ने अनुचित बर्ताव किया, तो टीम पर 5 रन की पेनल्टी लगेगी.