7. पाकिस्तान (Pakistan)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने भी ICC के टूर्नामेंट्स में पांच बार फाइनल खेला है। इसके बाद दुनिया की 933 वनडे मैच खेल चुकी पाकिस्तान की टीम ने 2 बार इसे गंवाया है। आपको बता दें कि पाकिस्तान की टीम ने पहली बार 1992 के क्रिकेट विश्व कप की ट्रॉफी जीती थी। इस टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली बार विश्व कप खेल रही थी।
इसके बाद पाक टीम ने 1999 की विश्व कप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया से मात खाई थी। आपको बता दें कि पाकिस्तान टीम ने 2007 के टी20 विश्व कप, 2009 के टी20 विश्व कप और फिर 2017 के चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच खेले हैं। जिनमें से 2009 और 2017 में उसे जीत हासिल हुई है।