ICC RAINKING: रोहित शर्मा हुए टॉप-10 में शामिल, रविचंद्रन अश्विन को हुआ सबसे बड़ा फायदा

Published - 04 Jul 2021, 05:36 AM

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरे टेस्ट मैच के बाद आईसीसी ने ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है। इस रैंकिंग में एक तरफ सीरीज में बल्ले के साथ शानदार प्रदर्शन कर रहे रोहित शर्मा टॉप-10 में शामिल हो गए हैं, तो वहीं दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन क सबसे बड़ा फायदा हुआ है और वह टॉप के गेंदबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं।

टॉप-10 में शामिल हुए रोहित

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का बल्ला जमकर बोल रहा है। पहले मैच में भले ही वह कुछ खास नहीं कर सके, लेकिन दूसरे टेस्ट में उन्होंने 161 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी। तो वहीं अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में सबसे अधिक रन बनाए।

इसका फायदा उन्हें ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में मिला है। जी हां, रोहित शर्मा ने अपने करियर की बेस्ट टेस्ट रैंकिंग हासिल की है। वह 742 अंकों के साथ 6 स्थानों की छलांग लगाते हुए 8वें नंबर पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा कप्तान विराट कोहली पांचवें स्थान पर हैं और चेतेश्वर पुजारा दो जगह पीछे हो गए हैं और वह 708 अंकों के साथ 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

रविचंद्रन अश्विन हुए टॉप-3 में शामिल

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में अब तक भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इस सीरीज में अब तक अश्विन ने तीन मैचों में 15.71 के औसत से 24 विकेट चटकाए हैं। अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में उन्होंने अपने 400 टेस्ट और 600 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे किए।

इसके अलावा अब अश्विन को आईसीसी की ताजा गेंदबाजों की रैंकिंग में सबसे बड़ा फायदा मिला है। वह 823 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं इंग्लैंड के दिग्गज जेम्स एंडरसन छठवें नंबर पर पहुंचे हैं। जसप्रीत बुमराह और स्टुअर्ट ब्रॉड एक-एक रैंकिंग नीचे खिसक गए हैं।

ऑलराउंडर की लिस्ट में भी अश्विन को फायदा

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग

रविचंद्रन अश्विन ना केवल गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप-3 में शामिल हुए हैं। बल्कि वह ऑलराउंडर खिलाड़ियों की आईसीसी रैंकिंग में भी टॉप-5 में शामिल हो गए हैं। जी हां, 346 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर पहुंचे हैं। बता दें, पिछले कुछ वक्त से अश्विन शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट में उन्होंने 106 रनों की शतकीय पारी भी खेली थी।

Tagged:

रोहित शर्मा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग टीम इंडिया रविचंद्रन अश्विन
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.