न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेले के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के बाद ICC ने टेस्ट रैंकिंग (Test Rankings) जारी की है. जिसमें टीम इंडिया को अच्छा खासा फायदा हुआ है. दिलचस्प बात तो ये है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम ने हाल-फिलहाल में एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है. इसके बावजूद भारत को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Rankings) में फायदा हुआ है.
टेस्ट रैंकिंग में न्यजीलैंड की हार से भारत को मिला फायदा
दरअसल साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने मेजबान टीम को 198 रनों से करारी शिकस्त दी है. साथ ही सीरीज पर बराबरी भी कर ली है. वहीं अफ्रीका की इस जीत से किसी का फायदा हो या न हो लेकिन, टीम इंडिया का जरूर हुआ है. अब आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Rankings) में भारतीय टीम टॉप 2 में पहुंच गई है. वहीं पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम बरकरार है.
इससे पहले साउथ अफ्रीका पहुंची टीम इंडिया को मेजबान के खिलाफ 2-1 से टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था. इस शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम तीसरे स्थान पर पहुंच गई थी. लेकिन, भारतीय टीम उस दौरान न्यूजीलैंड से सिर्फ एक अंक पीछे थे. हालांकि, अब इस दूरी को टीम इंडिया ने तय कर लिया है और नंबर दो की कुर्सी पर कब्जा जमा लिया है.
दोनों टीमों के रेटिंग प्वाइंट में है बड़ा अंतर
ऐसा इसलिए भी हुआ है क्योंकि दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले को जीतने पर न्यूजीलैंड को एक अंक की बढ़त मिली थी. वहीं दूसरे मैच को हारने पर कीवी टीम के खाते में से दो अंक कट गए हैं. इस आधार पर अब न्यूजीलैंड के खाते में 116 अंक हैं. वहीं भारतीय टीम के रेटिंग प्वाइंट्स न्यूजीलैंड से काफी ज्यादा हो गए हैं. हालांकि, आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Rankings) के अंक भारत के भी 116 ही हैं.
लेकिन, दोनों टीमों के बीच के रेटिंग प्वाइंट्स का अंतर 700 के करीब का है. भारत के खाते में जहां 3,717 अंक हैं. वहीं न्यूजीलैंड के पास 3000 के आसपास अंक हैं. 19 जनवरी 2022 को आखिरी बार इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी टेस्ट रैंकिंग को अपडेट किया गया था. अब न्यूजीलैंड और अफ्रीका के बीच खत्म हुई टेस्ट सीरीज के बाद एक बार फिर रैंकिंग में बदलाव होगा और जल्द ही इसकी लिस्ट ऑफिशियल तौर पर जारी होगी.