ICC यानी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद एक बड़ी साजिश का शिकार हुआ है. विश्व भर में ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. वहीं आईसीसी के साथ एक ठगी का ताजा मामला सामने आया है. जिसमें एक शख्स ने करोड़ों रूप की चपट लगा दी है. जिसमें आईसीसी ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है. क्या है इससे जुड़ा पूरा मामला आइये जानते हैं.
ICC को एक शख्स ने लगाया 21 करोड़ का चूना
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार ICC यानी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद एक ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ हैं. संयुक्त राष्ट्र अमिरिका में एक शख्स ने आईसीसी का सलाहकार बनकर एक फर्जी इमेल आईडी बनाई. और फेडरेशन के सीएफओ से वाउचर की मांग की. जिसमें उस शख्स ने आईसीसी को 21 करोड़ का चूना लगा दिया है.
इस मुद्दे को लेकर ICC के अधिकारी अब अमेरिका में कानून प्रवर्तन अधिकारियों के साथ बात कर रहे हैं. हालांकि अधिकारिक रूप से इस मामले में हर कोई चुप्पी साधे हुआ है. आईसीसी के दुबई कार्यालय में मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) और उनके विभाग 21 करोड़ की इस धोखाधड़ी के बाद सुर्खियों बना हुआ हैं.
ICC इस पूरे मामले की जांट में जुटी
मीडिया रिपोर्ट के साथ आईसीसी (International Cricket Council) के साथ पहली बार इस तरह का मामला पेश नहीं आया है. इससे पहले भी तीन-चार बार आईसीसी को इस तरह के धोकेबाजों के झासे में आ चुका है.
वहीं दुबई के ऑफिस से किसी भी अधिकारी ने इस मामले पर कुछ भी कहने से मना कर दिया. हालांकि चुप्पी साधने से कुछ होने वाला नहीं है. मगर क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार ICC ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.