सैम करन को टेंबा बावुमा से पंगा लेना पड़ा भारी, IPL से पहले ICC ने लिया अंग्रेजी खिलाड़ी पर कड़ा एक्शन
Published - 01 Feb 2023, 11:42 AM

Table of Contents
इंग्लैंड के ऑलराउंडर और इस साल आईपीएल की नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी सैम करन (Sam Curran) पर आईसीसी ने बड़ा जुर्माना ठोका है, इस समय इंग्लिश टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है। जिसमें करन की ओर से साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा के विकेट के बाद विवादास्पद तरीके से जश्न मनाया गया था। जिसका संज्ञान लेते हुए आईसीसी ने इंग्लिश खिलाड़ी को सजा के रूप में जुर्माना लगा दिया है।
Sam Curran को इस गलती की मिली सजा
हाल ही में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार (29 जनवरी 2023) को खेले गए, दूसरे मैच में करन ने अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा (Temba Bavuma) का जरूरी विकेट लिया था। मैच में बावुमा ने 102 गेंद पर 109 रन की शानदार पारी भी खेली थी। यह विकेट लेने की खुशी में सैम कर्रन वहीं पिच पर दौड़ते हुए कप्तान बावुमा के काफी करीब तक जा पहुंचे और उन्हें चिढ़ाया भी। इसी गलती के चलते उन पर जुर्माना लगाया गया है।
आईसीसी ने लगाया जुर्माना
सैम कर्रन (Sam Curran) ने आईसीसी की आचार संहिता का लेवल-वन अफेंस कर दिया था। जिसके कारण उन खिलाड़ियों पर एक्शन लिया जाता है जो बैटर के आउट होने के बाद में आवश्यकता से अधिक सेलिब्रेट करते हैं और बल्लेबाज के बेहद नजदीक तक भी पहुंचते हुए कुछ ऐसी वैसी एक्शन भी करते हैं। जो बल्लेबाज को जवाब देने के लिए उकसाते भी हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अगर एक ही खिलाड़ी को 24 महीने के अंतराल के दौरान चार या इससे ज्यादा बार डिमैरिट पॉइंट दिए जाते हैं तो उस खिलाड़ी पर कुछ समय के लिए प्रतिबंध भी लगा दिया जाता है। बता दें कि सैम कर्रन का इस अंतराल में पहला डिमैरिट पॉइंट है, तो उन्हें बैन नहीं किया गया है और उन पर बस 15 फीसदी मैच फीस का ही जुर्माना लगाया गया है।
सीरीज में दक्षिण अफ्रीका हैं आगे
गौरतलब है कि इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच फिलहाल तीन मैचों की ओडीआई सीरीज के शुरुआती दोनों मैच प्रोटियाज के नाम रहे हैं। वहीं पहले मैच में साउथ अफ्रीका ने अंग्रेजों को 27 रन से हरा दिया था। इसके बाद दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने 5 गेंद बाकी रहते 5 विकेट से जीत हासिल की थी। इसके साथ ही अब इंग्लैंड टीम के ऊपर इस सीरीज में क्लीन स्वीप से हार का खतरा भी मंडरा रहा है। यदि अफ्रीका लास्ट मैच भी जीत जाती हैं तब वह 3-0 से सीरीज अपने नाम करने में कामयाब हो जाएगी।
Tagged:
Sam Curran बीसीसीआई bcci