"भारत के लोग सिर्फ IPL देखना पसंद करते हैं...", अंग्रेजी क्रिकेटर ने भारतीय फैंस को दिखाया आईना, टेस्ट क्रिकेट को लेकर दे दिया ऐसा बयान

Published - 03 Feb 2023, 05:29 PM

"भारत के लोग सिर्फ IPL देखना पसंद करते हैं...", अंग्रेजी क्रिकेटर ने भारतीय फैंस को दिखाया आईना, टेस...

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब अगले ही सप्ताह से 4 टेस्ट मैचों की ऐतिहासिक सीरीज खेली जाएगी। पूरी दुनिया की नजरें इस सीरीज पर टिकी हुई हैं, क्योंकि इस सीरीज के जरिए होने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की 2 फाइनलिस्ट टीमें भी मिलेगी। लेकिन, इस मैच से पहले ही पूर्व इंग्लिश ऑलराउंडर और दिग्गज क्रिकेटर इयान बॉथम (Ian Botham) ने अपने एक अजीब से डर का खुलासा किया है। उन्होंने आईपीएल (IPL) और टेस्ट (Test) को लेकर एक बेतुका बयान दिया है।

भारत में आईपीएल से प्रभावित हुए टेस्ट

मिरर स्पोर्ट्स के मुताबिक 67 वर्षीय इंग्लैंड के इस दिग्गज ऑलराउंडर इयान बॉथम (Ian Botham) ने भारत में टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) की घटती लोकप्रियता के पीछे आईपीएल (IPL) को जिम्मेदार ठहराया है। क्रिकेटर ने यह भी चेतावनी है कि यदि खिलाड़ियों की दिलचस्पी टेस्ट क्रिकेट में पूरी तरह से खत्म होती है तो इसी के साथ क्रिकेट का सबसे लंबा फॉर्मेट भी समाप्त हो जाएगा।

दिग्गज ऑलराउंडर इयान बॉथम ने कहा कि खिलाड़ियों और खासकर युवाओं को इसे प्राथमिकता भी देनी चाहिए। अब भारत टेस्ट क्रिकेट को ज्यादा नहीं देखेगा। वहां पर सब कुछ बस आईपीएल है। वो आईपीएल से काफी पैसा भी कमा रहे हैं। ये अच्छा है, मगर ऐसा वहाँ कब तक चलेगा। आखिर टेस्ट क्रिकेट को 100 साल से भी ज्यादा हो गए है। ये कहीं नहीं जा सकता है।

टेस्ट के साथ-साथ क्रिकेट भी खत्म- Ian Botham

इंग्लैंड के ऑलराउंडर इयान बॉथम (Ian Botham) ने कहा कि यदि टेस्ट क्रिकेट खत्म हो जाता है तो उसके साथ ही क्रिकेट भी खत्म हो जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि आईपीएल से पैसा आना बहुत ही शानदार है, मगर ये टेस्ट क्रिकेट को कभी भी मात नहीं दे सकता है। आईपीएल विश्व की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग बन चुका है। आईपीएल (IPL) के आने बाद से ही पूरी दुनिया में भी इस तरह की कई सारी अन्य लीग की भी शुरुआत हो गई है, जो अच्छा चल भी रही है। हालाँकि बॉथम के इस बयान के बाद बीसीसीआई की इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

स्मिथ की तारीफ में Ian Botham ने पढ़े जमकर कसीदे

गौरतलब है कि इस बातचीत के दौरान ऑलराउंडर इयान बॉथम ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के इंग्लैंड में एशेज सीरीज से पहले की ससेक्स के लिए खेलने के निर्णय की भी तारीफ की है। उन्होंने कहा कि इयान बॉथम चुनौतियों को समझते हैं। वहीं इसके साथ-साथ इयान बॉथम ने यह भी कहा कि जरा एक बार सोचिए कि ऑस्ट्रेलिया 4 टेस्ट मैच खेलने के लिए भारत गया है ओर वहां पर कोई भी वॉर्मअप मैच नहीं खेला जाता है। स्मिथ आगे का सोचते हैं और यही वजह से वो सबसे बेस्ट खिलाड़ी हैं।

Tagged:

स्टीव स्मिथ Ian Botham इयान बॉथम ipl इंडियन प्रीमियर लीग india cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.