एशिया कप के लिए माइक हस्सी ने दिया भारत को फखर जमान का तोड़
Published - 26 Jul 2018, 12:36 PM

हालही पाकिस्तान ने टी-20 त्रिकोणीय श्रृंखला में विजय हासिल किया हैं। वहीं दूसरी तरफ जिम्बावे को 5 एकदिवसीय श्रृंखला में 5-0 से मात दी हैं। इस श्रृंखला के चौथे मुकाबले में फ़ख़र जमां पाकिस्तान के पहले दोहरा शतक मारने वाले बल्लेबाज बने।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारतीय टीम के हार की वजह थे फ़ख़र
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में फ़ख़र के शतक ने भारत को हराया था। पहले पाकिस्तान ने बल्लेबाजी करते हुए 325 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसका पूरा श्रेय फ़ख़र को जाता हैं। फखर ने 114 रनों की शानदार पारी खेली थी। जवाब में भारत 158 रनों पर आल आउट हो गया था।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज हस्सी ने दी भारत को सलाह
चेन्नई सुपर किंग्स और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइक हस्सी ने भारत को फ़ख़र से निपटने का तरीका बताया हैं। प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (PTI ) से बातचीत करते हुए हस्सी ने कहा " भारत को फखर को अपनी लाइन लेंथ को ध्यान में रखते हुए गेंदबाजी करनी चाहिए। पहले कुछ डॉट बॉल्स कराए और उन पर दवाब बनाए रखे। जिससे समय से पहले ही वो बड़े शॉर्ट्स लगाने को मजबूर हो जाए और अपनी प्लानिंग के हिसाब से बल्लेबाजी न कर पाए।"
SYDNEY, AUSTRALIA - JANUARY 06: Michael Hussey of Australia celebrates after James Pattinson of Australia dismissed Virat Kohli of India during day four of the Second Test Match between Australia and India at the Sydney Cricket Ground on January 6, 2012 in Sydney, Australia. (Photo by Ryan Pierse/Getty Images)
उन्होंने यह भी कहा कि " गेंद की गती में परिवर्तन उनके खिलाफ एक अच्छी स्ट्रेटेजी होगी क्यूंकि गेंद पर वो बहुत तेज प्रहार करते हैं। फखर बहुत ही अच्छे दौर से गुजर रहे है और कुछ समय पहले ही शतक मार उन्होंने भारत से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी छीन ली थी। "
MUMBAI, INDIA OCTOBER 28, 2009: Indian Cricket team captain celebrate the wicket of Australian cricket team player Michel Hussey during the 2nd one day International match between India and Australia at the Vidarbha Cricket Associations Jamtha Stadium in Nagpur. (Photo by Manoj Patil/Hindustan Times via Getty Images)
आगे कहते हुए उन्होंने कहा " पाकिस्तान और भारत एकदिवसीय की बेहतरीन टीमें है और अभी काफी अच्छा खेल रहे हैं। लेकिन इस एशिया कप अफगानिस्तान उलटफेर कर सकती हैं। जिस टीम में राशिद खान और मुजीब उर रहमान जैसे गेंदबाज हो उन्हें बस बोर्ड पर रनों की जरुरत हैं। "
Tagged:
asia cup india vs pakistan Mike Hussey TEAM PAKISTAN afghanistan cricket team Fakhar Zaman team india