holly ferling article

क्रिकेट खिलाड़ियों का संबंध फिल्मी दुनिया की हसीनाओं के साथ तो जुड़ते अक्सर ही देखने को मिलना है। भारतीय खिलाड़ियों का बॉलीवुड की एक्ट्रेस के साथ रिश्तें भी बने हैं और रिश्ता शादी तक भी पहुंचा लेकिन भारतीय क्रिकेट में ऐसा नहीं देखने को मिला है कि किसी भारतीय पुरूष क्रिकेटर का भारतीय महिला क्रिकेटर के साथ संबंध जुड़ा हो, लेकिन ऐसे उदाहरण ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट में देखने को मिले हैं। ऑस्ट्रेलियाई की क्रिकेट में पुरूष क्रिकेटर की शादी महिला क्रिकेटर के साथ होने के कुछ उदाहरण हमारे सामने आए हैं।

mitchell starc marriage with alyssa

जेम्स फॉकनर ने ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर होली फर्लिंग के साथ की शादी

अब इसी फेहरिस्त में ऑस्ट्रेलिया के एक और क्रिकेटर का नाम जुड़ गया है जोअपने ही देश की महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी के साथ प्यार की पिच पर बोल्ड हो गए। ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि दूसरे दिग्गज खिलाड़ियों को बोल्ड करने वाला ऑस्ट्रेलिया का बॉलिंग ऑलराउंडर जेम्स फॉकनर हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी जेम्स फॉकनर ने ऑस्ट्रेलिया की ही महिला क्रिकेटर होली फर्लिंग के साथ शादी रचा ली है।

James Faulkner of Australia celebrates 571

एक नजर में फॉकनर और फर्लिंग की प्यार की कहानी

जेम्स फॉकनर पिछले कुछ समय से क्रिकेट के मैदान में भले ही कुछ खास नहीं कर सके हैं और ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर हैं लेकिन जेम्स फॉकनर ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए कई जीत में खास योगदान दिया है। जेम्स फॉकनर ऑस्ट्रेलिया की टीम में जगह बनाने में कामयाब तो नहीं हो पा रहे हैं लेकिन आज हम आपको उनकी प्रेम कहानी बताने जा रहे हैं जो बड़ी ही दिलचस्प है।

201609081559284851 6 26714 L galVPF

एक इवेंट के दौरान पहली बार मिले फॉकनर-फर्लिंग

ऑस्टेलियाई महिला क्रिकेटर होली फर्लिंग और ऑस्ट्रेलिया पुरूष टीम के स्टार ऑलराउंडर रह चुके जेम्स फॉकनर के बीच पहली बार एक बड़े महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के दौरान मुलाकात हुई। धीरे-धीरे ये मुलाकात फॉकनर और होली फर्लिंग के बीच नजदीकियां बढ़ता गया। और दोनों के बीच प्यार हो गया। होली फर्लिंग अक्सर ही जेम्स फॉकनर की सोशल मीडिया पर बड़ी तारीफ करती रहती है जो इन दोनों के प्यार को मजबूत करता गया।

b8840077z1 20160209151242 000g6d36pca2 0

प्यार को बदला शादी में, हुए हमेशा के लिए एक-दूजे के

जेम्स फॉकनर भी एक क्रिकेटर हैं तो वहीं होली फर्लिंग भी एक क्रिकेटर हैं। जो ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 25 वनडे मैच खेल चुकी हैं। होली फर्लिंग विश्वकप के दौरान भी शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब रही। दोनों क्रिकेटर होने के नाते एक-दूसरे को भली-भाति समझने लगे और इस प्यार को फॉकनर और फर्लिंग ने शादी में बदल दिया। फॉकनर और फर्लिंग अब एक दूजे के हो गए हैं।

250561

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *