दक्षिण अफ्रीका के इस दिग्गज खिलाड़ी ने आज तक नहीं ली एक भी मैच की फीस

क्रिकेट जगत में आपने कई किस्से सुने होंगे जिसमे खिलाड़ियों की अमीरी से लेकर उनके स्टाइल और फैशन सेन्स तक की बातें होती हैं. लेकिन आज हम आपको दक्षिण अफ्रीका के एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपनी बेहतरीन और विस्फोटक पारी के लिए जाना ही जाता है.
लेकिन उसमे एक ऐसी ख़ास बात है जो उसको दुनिया के सभी खिलाड़ियों से अलग बनाती है. यही नहीं इस बात को सुनकर आपको जोर का झटका लगेगा लेकिन सच जानकर आप उनके फैन हो जायेंगे.
जी हां हम बात कर रहे हैं दक्षिण अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी और तूफानी अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले हासिम अमला की जो इन दिनों छाये हुए हैं. दक्षिण अफ्रीका टीम के बेहतरीन खिलाडियों में से एक हासिम अमला अपने जुदा अंदाज और स्टाइल के जाने जाते हैं. हासिम ने अपने क्रिकेट करियर में कई बेहतरीन रिकॉर्ड बनाये और टीम को बढ़त दिलाई. लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी की अमला ने अपने क्रिकेट करियर कभी भी मैच खेलने की फीस नहीं ली.
इस बात को सुनकर आपको जोर का झटका लगा होगा लेकिन यह सच है. आप सोंच रहे होंगे की खिलाड़ी तो अपनी भारी रकम और फीस के लिए चर्चा में रहते हैं और यह खिलाड़ी मैच फ्री में खेलता है. तो यह सच है अमला ने आजतक मैच की फीस नहीं ली है. दअरसल हाशिम अमला एक मुस्लिम खिलाड़ी हैं जो मैच खेलने की फीस नहीं लेते हैं. इसके पीछे का कारण अफ्रीका टीम को स्पांसर करने वाली कम्पनी है जो एक अल्कोहल कंपनी है और अमला इसको प्रमोट नहीं करना चाहते हैं.
जो कम्पनी साऊथ अफ्रीका टीम को स्पांसर करती है उसका नाम है CASTLE और वह एक अल्कोहल कम्पनी है. कई रिपोर्ट्स में ऐसा बताया गया कि, अमला मुस्लिम होने के नाते अल्कोहल कम्पनी को प्रोमोट नहीं कर सकते. इसलिए आप देखेंगे अमला की जर्सी पर इस कम्पनी का लोगो नहीं होता है.
Tagged:
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका