Hasan Ali 1

VIDEO: LIVE मैच में पाक गेंदबाज ने खोया आपा, दर्शकों को पीटने के लिए दौड़ पड़े Hasan Ali, कैमरे में कैद हुई शर्मनाक घटना∼

Hasan Ali: पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ी हसन अली मौजूदा समय में अपने करियर के सबसे खराब दौरे से गुजर रहे है. टीम के एक समय पर स्टार गेंदबाज़ रहे हसन अब लम्बे समय से टीम से बाहर चल रहे है. टी20 फॉर्मेट और वनडे के बाद अब उन्हें टेस्ट फॉर्मेट में इंग्लैंड सीरीज के लिए भी टीम में नहीं चुना गया है. नेशनल टीम में वापसी की कोशिश करते हुए हसन घरेलू क्रिकेट खेल रहे है लेकिन एक मैच में दौरान भीड़ ने उनको वर्ल्ड कप कैच छोड़ने की वजह से काफी परेशान करते है जिसमे बाद हसन (Hasan Ali) अपना आपा खोकर मारपीट पर उतर आते है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

आपा खोकर लाइव मैच में की मारपीट

Hasan Ali 2

28 साल के हसन अली घरेलू क्रिकेट के जरिये टीम नें वापसी का रास्ता ढूँढ रहे है. ऐसे में एक मैच के दौरान हसन बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे है. अचानक से वजह पर कुछ लोगो ने कैच ड्राप किये जाने को लेकर हसन पर आपतिजनक टिप्पणियां करनी शुरू कर दी. पहले तो उन्होने कुछ देर बर्दाश्त किया. फिर तो परेशान होकर मैदान के बीच में फील्डिंग करने चले गये. पर दर्शक जरा भी चुप नहीं हुए और अंत में परेशान होकर हसन अली दर्शकों को मारने के लिए दौड़ पड़े. आयोजकों ने दौड़कर हसन को पकड़ा और उन्हें ऐसा करने से रोका. उनकी यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

वायरल वीडियो

लम्बे समय से बाहर चल रहे है Hasan Ali

Hasan Ali

मैदान पर दर्शक हसन आलो को साल 2021 में वर्ल्ड कप के दौरान सेमीफाइनल में छोड़े गये कैच को लेकर चिढ़ा रहा थे. बता दे पाकिस्तान की हार की वजह हसन अली (Hasan Ali) के छोड़े हुए कैच को माना जाता है और उसी के बाद से वो टीम से बाहर ही चल रहे है. टी20 वर्ल्ड कप से पहले हसन अली पाकिस्तानी टीम का हिस्सा नहीं थे. पाकिस्तान अभी इंग्लैंड के खिलाफ अपने घर पर टेस्ट सीरीज खेल रही है जिसमें हसन अली को चुना नहीं गया है.

हसन अली ने अपने आखरी टेस्ट ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ खेले थे जहाँ वो पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए थे. वह आखिरी बार एशिया कप में श्रीलंका के खिलाफ सुपर चार राउंड के मैच में पाकिस्तान की टीम का हिस्सा थे. इस मैच में श्रीलंका ने पांच विकेट से जीत हासिल की थी. हसन अली ने तीन ओवर में 25 रन दिए थे और कोई विकेट नहीं ले पाए थे.

हसन अली का क्रिकेट करियर

Hasan Ali
Hasan Ali
हसन (Hasan Ali) पाकिस्तान के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक रहे है. उन्होंने पाकिस्तान के लिए 21 टेस्ट में 77 विकेट लिए हैं. वहीं, वनडे में उनके नाम 91 और टी20 में 60 विकेट दर्ज हैं. हसन अली 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली पाकिस्तान की टीम का हिस्सा थे.  2017 चैंपियंस ट्रॉफी में हसन अली सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. उन्होंने 14.69 के औसत से 13 विकेट अपने नाम किए थे. भारत के खिलाफ फाइनल मैच में भी उन्होंने 19 रन देकर तीन विकेट लिए थे और पाकिस्तान को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी, हालांकि, इसके बाद वह चोट से जूझते रहे हैं.

One reply on “VIDEO: LIVE मैच में पाक गेंदबाज ने खोया आपा, दर्शकों को पीटने के लिए दौड़ पड़े Hasan Ali, कैमरे में कैद हुई शर्मनाक घटना”

Comments are closed.