अहमद पटेल

IPL 2021: आईपीएल में पर्पल कैप (purple cap) या ऑरेंज कैप(orange cap) पर कब्जा करना किसी भी खिलाडी के लिए आसन नहीं होता है. क्योकि टूर्नामेंट में कई सारे दिग्गज एक साथ इस कैप को पाने की होड़ में होते है. पहले मैच से लेकर फाइनल मुकाबलें तक पर्पल कैप और ऑरेंज की लिस्ट में उलटफेर होते रहते है. लेकिन आखिर में पर्पल कैप(purple cap) पर कब्ज़ा किया हर्षल पटेल ने, तो वही ऑरेंज कैप (orange cap) पर विजेता टीम चेन्नई के बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ (ruturaj gayakwad) का कब्ज़ा रहा. चेन्नई ने फाइनल मुकाबलें में कोलकाता नाईट राइडर्स(KKR) को 27 रनों से हराकर चौथी बार ट्राफी पर अपना कब्ज़ा कर लिया.

हर्षल पटेल ने किया purple cap पर कब्ज़ा

purple cap

IPL 2021 में आरसीबी(RCB) के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल की गेंद पर रन बनाना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसन नहीं रहा. 29 वर्षीय इस गेंदबाज ने इस सीजन बड़े-बड़े बल्लेबाजो को अपने जाल में फंसाया. टूर्नामेंट में कुल 32 विकेट हासिल किये. इसी के साथ हर्षल ने एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का ब्रावो के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली.

इसी के साथ वो पर्पल कैप(purple cap) हासिल करने वाले पहले अनकैप्ड भारतीय बन गए है. दिल्ली के युवा तेज गेंदबाज आवेश खान 24 विकेट के साथ इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर रहे तो वही दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 21 विकेट के साथ तीसरे, शार्दुल ठाकुर 21 विकेट के साथ चौथे तो वही मोहम्मद  शमी 19 विकेट के साथ पांचवे पायदान पर रहे.

POS PLAYER Mat Inns Ov Runs Wkts BBI Avg Econ SR 4w 5w
1 Harshal Patel 15 15 56.2 459 32 5/27 14.34 8.14 10.56 1 1
2 Avesh Khan 16 16 61 450 24 3/13 18.75 7.37 15.25 0 0
3 Jasprit Bumrah 14 14 55 410 21 3/36 19.52 7.45 15.71 0 0
4
Shardul thakur
16 16 59.5 527 21 3/28 25.09 8.80 17.09 0 0
5
Mohammad shami
14 14 52.4 395 19 3/21 20.78 7.50 16.63 0 0

चेन्नई ने किया चौथी बार खिताब पर कब्ज़ा

purple cap

टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए फाफ डू प्लेसिस और रुतुराज गायकवाड़ की जोड़ी ने टीम को शानदार शुरुवात दिलाई और पहले विकेट के लिए 61 रनों की शानदार साझेदारी की. और फिर उथथपा के 31 और मोइन अली के 37 रन की बदौलत चेन्नई ने इस मुकाबलें में 192 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया. डूप्लेसिस ने सीएसके की बल्लेबाजी यूनिट को लीड करते हुए 86 रनों की शानदार पारी खेली.

193 रनों के पहाड़ सा लक्ष्य का पीछा करने उतरी कलकाता के दोनों ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर की सलामी जोड़ी ने करारा  जवाब दिया. दोनों ने मिलकर [अहले विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी कर डाली. लेकिन अय्यर के आउट होने के बाद कोलकाता का कोई बल्लेबाज मैदान पर टिक नहीं पाया और अंत में मुकाबलें को 27 रनों से गवां बैठी. अय्यर ने 50 और गिल ने 51 रनों की पारी खेली. शार्दुल ने 3 विकेट लिए.