Harshal Patel 2nd Uncapped Player win IPL purple cap
Harshal Patel 2nd Uncapped Player win IPL purple cap

IPL 2021 के फाइनल मुकाबले में CSK ने KKR को हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. लेकिन, टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद हर्षल पटेल (Harshal Patel) कई खिताब अपने नाम करने में कामयाब रहे. भले ही प्लेऑफ में पहुंचने के बाद आरसीबी का सफर खत्म हो गया और इस बार चैंपियन बनने से कोहली की टीम फिर से चूक गई लेकिन, टीम के तेज गेंदबाज ने जरूर अपने प्रदर्शन से एक इतिहास रचा. ऐसा करने वाले Harshal Patel आईपीएल 2021 इतिहास के कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों में भी शामिल हो गए हैं.

आरसीबी टीम के गेंदबाज पर हुई अवॉर्ड्स की बौछार

Harshal Patel
Harshal Patel

इस मैच के खत्म होने के बाद टूर्नामेंट के अवॉर्ड्स की अनाउंसमेंट हुई. अवॉर्ड्स के लाइन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाज हर्षल पटेल सबसे आगे रहे. उन्होंने एक के बाद एक कई शानदार अवॉर्ड अपने नाम किए. उन्हें इस सीजन का ‘गेम चेंजर ऑफ द सीजन’ यानी टूर्नामेंट का बेस्ट खिलाड़ी भी चुना गया. उन्होंने इस लीग में सबसे ज्यादा कुल 32 विकेट झटके और पर्पल कैप भी अपने नाम करने में सफल रहे.

इसके साथ ही हर्षल पटेल (Harshal Patel) को ‘मोस्ट वैल्यूवल प्लेयर ऑफ द सीजन’ के खिताब से भी नवाजा गया. इस तरह उन्होंने कुल 3 बड़े अवॉर्ड्स जीते और हर खिताब के साथ उन्हें 10 लाख रुपए का चेक भी दिया गया. इतना ही नहीं खिताब को तो उन्होंने अपने नाम किया ही इसके साथ ही कई बड़े खिलाड़ियों की लिस्ट में भी उन्होंने एंट्री मारी है. जिसके बारे में हम आपको अपनी इस रिपोर्ट में बताएंगे.

यह भी पढ़ें:- IPL 2021 AWARDS: जानिए किस खिलाड़ी को मिला कौन सा खिताब, हर्षल पटेल को मिले 3 अवॉर्ड

इन दिग्गजों की लिस्ट में हर्षल ने दर्ज कराया अपना नाम

Harshal Patel win IPL purple cap
Harshal Patel

दरअसल साल 2008 में ऑरेंज कैप जीतने वाले शॉन मार्श के बाद हर्षल पटेल (Harshal Patel) दूसरे ऐसे अनकैप्ड गेंदबाज रहे जिन्होंने आईपीएल में डेब्यू करने के बाद सीधा पर्पल कैप अपने नाम किया. इससे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज शॉन मार्श (Shaun Marsh) के नाम दर्ज था. यह कारनामा उन्होंने इस टूर्नामेंट के पहले सीजन में ही किया था. साल 2008 में पंजाब किंग्स की ओर से पहले सीजन में ही 1 शतक और 5 अर्धशतक की बदौलत सबसे ज्यादा 68.44 की शानदार औसत से 616 रन बनाए थे और ऑरेंज कैप हासिल की थी.

इसके साथ ही हर्षल पटेल ने एक और सफलता अपने नाम दर्ज कराई है. जी हां आईपीएल 2021 प्लेयर ऑफ द सीजन का खिताब जीतने वाले वह तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन चुके हैं. इससे पहले ये उपलब्धि सचिन तेंदुलकर (Sachin tendulkar) और विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम थी. साल 2010 में ये अवॉर्ड तेंदुलकर ने जीता था. वहीं 2016 में विराट कोहली ने प्लेयर ऑफ द सीजन का खिताब अपने नाम किया था. यानी एक ही सीजन में हर्षल कई बड़े खिताबों पर कब्जा करने में कामयाब रहे हैं.

यह भी पढ़ें: आईपीएल 2021- इन 4 खिलाड़ियों के लिए ये सीजन साबित हो सकता है अंतिम, एक से एक बड़े नाम