राजस्थान और आरसीबी के बीच मंगलवार को खेले गए मुकाबले में हर्षल पटेल और रियान पराग (Harshal Patel Riyan parag Clash) के बीच तू-तू मैं-मैं हुई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. ये मामला पहली पारी के दौरान का था, जब रियान पराग अपनी टीम के लिए मैच फिनिश कर वापस डगआउट की ओर लौट रहे थे. लेकिन, ये मामला मैच खत्म होने के बाद भी शांत होता हुआ नहीं दिखाई दिया. हर्षल पटेल (Harshal Patel) इस तरह से खेल भावना की धज्जियां उड़ाएंगे इसकी शायद किसी ने उम्मीद भी नहीं की होगी. लेकिन, अपनी इस हरकत की वजह अब वो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
हर्षल और पराग के बीच नोंकझोंक ने नए विवाद को दिया जन्म
आईपीएल 2022 में आरसीबी को राजस्थान के खिलाफ 29 रनों से हार का सामना करना पड़ा. RR की पारी के दौरान आरसीबी के तेज गेंदबाज Harshal Patel और रियान पराग के बीच तीखी नोंकझोंक देखने को मिली थी. पराग ने हर्षल आखिरी ओवर की दो गेंदों पर 2 गगनचुंबी छक्के लगाए थे. इसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच तू-तू मैं-मैं देखने को मिली थी. इनके गुस्से को शांत करवाने के लिए कुछ और खिलाड़ियों को बीच-बचाव करना पड़ा था.
लेकिन, यह लड़ाई यहीं खत्म नहीं हुई. मैच खत्म होने के बाद हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने कुछ ऐसा किया, जिससे खेलभावना आहत हुई है. राजस्थान ने हर्षल के तौर पर आरसीबी का आखिरी विकेट लिया और इस कैच को रियान पराग ने लपका था. वहीं ये विकेट कुलदीप सेन के खाते में जुड़ा. हर्षल के विकेट के साथ ही आरसीबी की पूरी सेना 115 रनों पर सिमट गई. उन्होंने 11 गेंदों का सामना करते हुए 8 रन बनाए थे.
रियान पराग को पूरी तरह किया नजरअंदाज
आरसीबी की पारी खत्म हुई और हर्षल ड्रेसिंग रूम की ओर लौटने लगे. इस दौरान राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों ने दोनों से हाथ मिलाया. हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने राजस्थान के बाकी सभी खिलाड़ियों से तो हाथ मिलाया. लेकिन, रियान पराग ने जब आगे हाथ बढ़ाया तो वह उन्हें नजरअंदाज करके आगे बढ़ गए, जिसे आप वीडियो में साफ देख सकते हैं.
One Young Talent Jealous Of Other.
Very #Unsportive Behaviour From Harshal Patel. Keep Going Riyan Parag @rajasthanroyals @RCBTweets @IPL pic.twitter.com/Sg0Pv2pfSC— JAYAKRISHNA (@ImJK_117) April 27, 2022
हर्षल की इस हरकत के बाद भी रियान पराग ने पीछे मुड़कर उन्हें देखा भी लेकिन, हर्षल पटेल आगे बढ़ गए. इस दृश्य से काफी सारे फैंस निराश हैं. क्योंकि आईपीएल हो या फिर कोई और खेल, क्रिकेट हमेशा अपनी खेलभावना के लिए जाना जाता है. मैच के दौरान भले ही खिलाड़ी भिड़ें. लेकिन, मैच खत्म होते ही सब आपस में घुल मिल जाते हैं.