टीम इंडिया (Team India) के शानदार मध्यम गति के तेज गेंदबाज और आईपीएल 2021 के पर्पल कैप होल्डर हर्षल पटेल (Harshal Patel) को उनकी शानदार गेंदबाजी का ईनाम देते हुए देते हुए रॉयल चेलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने IPL 2022 Mega Auction 10.75 करोड़ की भारी कीमत खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया है. पिछले सीजन में हर्षल पटेल (Harshal Patel) की सैलरी महज 20 लाख थी लेकिन इस बार उनका दाम 53 गुना बढ़ गया. फैंस का मानना था कि अगर हर्षल को इतना महंगा खरीदना था तो उन्हें आखिरी रिलीज क्यों किया गया? इस सवाल का जवाब खुद हर्षल पटेल से मिला है.
हर्षल पटेल ने किया बड़ा खुलासा
हर्षल(Harshal Patel) ने आईपीएल 2021 में आरसीबी के लिए खेलते हुए कुल 32 विकेट हासिल कर पर्पल कैप पर कब्जा किया था. जिसके बाद इस बार की नीलामी में उनके लिए आरसीबी के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने भी काफी रुचि दिखाई. लेकिन अंत में आरसीबी अपने इस चैंपियन गेंदबाज को वापस अपने साथ शामिल करने में सफल रहा. आरसीबी के साथ वापस जुड़ने के बाद हर्षल काफी खुश नजर आये. स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में बताया कि आखिर क्यों उन्हें आरसीबी ने रिलीज कर दिया. उन्होंने कहा,
आरसीबी मैनेजमेंट ने मुझे कहा कि अगर हम तुम्हें रिटेन करेंगे तो तुम्हें 6 करोड़ मिलेंगे और 9 करोड़ रुपये हमारे पर्स से कट जाएंगे और ये हम नहीं चाहते. हम चाहते हैं कि तुम ये पैसा ऑक्शन में कमाओ और हम तुम्हें दोबारा खरीदने की कोशिश करेंगे. मेरी आरसीबी से यही बात हुई थी.
फाफ डुप्लेसी एक बेहतरीन कप्तान
विराट कोहली (Virat Kohli) का कप्तानी पद से इस्तीफा देने के बाद आरसीबी को टीम के लिए एक नए कप्तान की तलाश है. ऐसे में कप्तानी के विकल्प के रूप में उनके पास रिटेन किये गए ग्लेंन मैक्सवेल (Glen Maxwell) और नीलामी के दौरान ख़रीदे गए फाफ डू प्लेसिस (Faf Du Plesis) मौजूद है. जब हर्षल (Harshal Patel) से टीम की कप्तानी को लेकर सवाल पूछे गए तो उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा,
कप्तान के मुद्दे पर मेरी अभी कोई बात नहीं हुई है लेकिन मुझे लगता है कि फाफ डुप्लेसी एक बेहतरीन कप्तान हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका का नेतृत्व किया है. वो कप्तानी के बड़े दावेदार हैं.
Tagged:
IPL 2022faf du plesisipl 2022 mega auctionGlen MaxwellRCBteam indiaharshal patel