TRLvsSPN, FINAL: फाइनल में हार के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बताया कहाँ हाथ से निकल गया था मैच

महिला टी-20 चैलेंज का फाइनल मुकाबला स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली ट्रेलब्लेजर्स और  हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली सुपरनोवाज के बीच खेला गया। जिसमें स्मृति मंधाना की ट्रेलब्लेजर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल कर ली। मैच के दौरान ट्रेलब्लेजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 118 रन बनाए, जिसके जवाब में उतरी सुपरनोवाज टीम 103 रन ही बना सकी।

सुपरनोवाज को मिली हार

TRLvsSPN, FINAL: फाइनल में हार के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बताया कहाँ हाथ से निकल गया था मैच

सुपरनोवाज की गेंदबाजों ने मैच के दौरान बेहतर गेंदबाजी की जिसकी वजह से ट्रेलब्लेजर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 118 रन बनाने में 8 विकेट खो दिए। लेकिन जब टीम लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी तो टीम से खराब प्रदर्शन देखने को मिल जिसकी वजह से वह 103 रन ही बना सके और मुकाबले में 16 रनों से हार मिली।

मैच के दौरान सुपरनोवाज टीम की कप्तान फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गई थी एसके बावजूद वह मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरी, लेकिन वह मैच में अपनी टीम को जीत नहीं दिल सकी। मैच में हार के बाद जब सुपरनोवाज की कप्तान हरमनप्रीत कौर से मैच में हार की वजह पूछा गया तो उन्होंने कई बातों का जिक्र किया।

हरमनप्रीत कौर ने बताया हार की वजह

TRLvsSPN, FINAL: फाइनल में हार के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बताया कहाँ हाथ से निकल गया था मैच

मैच में हार के बाद जब हरमनप्रीत कौर पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में पहुंची तो उनसे पहले उनके चोट के बारे में पूछा गया जो कि उन्हें मैच की फील्डिंग के दौरान लगी थी, इसके बारे में बोलते हुए हरमनप्रीत कौर ने कहा-

“मेरी चोट बहुत ज्यादा बुरी नहीं है, हम इस बार यह खिताब जीतने में असफल रहे, हालांकि यह खेल का हिस्सा है, हम इसे एक सीख के रूप में लेंगे। मैच में लक्ष्य कठिन नहीं था लेकिन हमें बेहतरीन साझेदारी नहीं मिली हमें दो अच्छी साझेदारी की आवश्यकता थी लेकिन हमने ऐसा नहीं किया”

“इस मैच में बल्लेबाजी करना वास्तव में मेरे लिए कठिन था क्योंकि क्षेत्ररक्षण के दौरान मुझे चोट लगी थी लेकिन आपको टीम के लिए या करना होगा मैंने मैच के दौरान पूरी कोशिश की टीम को जीत दिलाने की लेकिन मैं टीम को जीत नहीं दिला सकी”

क्रिकेट दोबारा शुरू होने के बारे में बोली हरमनप्रीत

TRLvsSPN, FINAL: फाइनल में हार के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बताया कहाँ हाथ से निकल गया था मैच

जब सुपरनोवाज टीम की कप्तान  हरमनप्रीत कौर से पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान लॉकडाउन के समय घर बैठने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा-

“घर पर बैठना वास्तव में काफी मुश्किल था लेकिन हमें उन चीजों का सम्मान करना होगा जिनकी वजह से हम सुरक्षित रहें हार निश्चित रूप से महिला क्रिकेट वापस आ गया है”