Harmanpreet Kaur Trend After fifty Against Australia Team in commonwealth games 2022

Harmanpreet Kaur: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में अपना पहला भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रही है. टॉस जीतकर कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, जिसे बखूबी स्वीकार करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम फील्डिंग के लिए उतरी और पूरे मैच में लगभग अच्छा प्रदर्शन किया.

लेकिन, इस बीच भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर का बल्ला जमकर गरजा और आउट होने से पहले उन्होंने कंगारू महिला खिलाड़ियों की जमकर धुनाई की और एक ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ा. उनकी (Harmanpreet Kaur) इस पारी को देख फैंस भी खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं और उन्हें बधाई भी दे रहे हैं.

ताबड़तोड़ पारी खेल फैंस के बीच छाईं Harmanpreet Kaur

 Harmanpreet Kaur Trend After 50

दरअसल ग्रुप-ए के पहले मैच में उतरी ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीमों के बीच शानदार मुकाबला देखने को मिल रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर के निर्धारित मैच में 8 विकेट खोकर 154 रन बनाए और जीत के लिए कंगारू टीम को 155 रन का लक्ष्य हासिल करना है.

भारत की ओर से इस पारी में सबसे बड़ा योगदान हरमनप्रीत कौर का रहा, जिन्होंने 34 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 52 रन की अर्धशतकी पारी खेली. जिसके लिए सोशल मीडिया पर उनकी जमकार तारीफ भी हो रही है. वहीं शेफाली वर्मा ने भी 48 रन का अहम योगदान दिया.

Harmanpreet Kaur को लेकर आ रही हैं ऐसी प्रतिक्रियाएं