Harmanpreet Kaur Run Out WT20 Challenge

Harmanpreet Kaur और रन आउट के बीच का रिश्ता बेहद गहर नजर आता है। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सुस्ती के कारण हरमनप्रीत कौर का रन आउट आज भी कोई नहीं भूला है। साथ ही आज यानी सोमवार की रात को विमेंस टी20 चैलेंज के पहले मैच में भी हरमानप्रीत कौर की शानदार पारी पर रनआउट ने ही ब्रेक लगा दिया है।

पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मैच में सुपरनोवा की कप्तान हरमानप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। उनकी टीम ने 163 रन बनाए हैं, जिसमें से कौर ने 37 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस मैच में उनकी पारी बेहद हास्यास्पद तरीके से हुए रनआउट के चलते खत्म हुई।

Harmanpreet Kaur 37 बनाकर हुई रन आउट

07a2eb2c 71f1 471f 9bfa 14bf4bd7d586

टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपरनोवा को डिएंड्रा डॉटिन ने शानदार शुरुआत दिलाई थी। लेकिन फिर 62 रन के संयुक्त स्कोर पर टीम के 2 विकेट गिर गए। इसके बाद क्रीज पर आई कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने शानदार बल्लेबाजी का मुजयरा करते हुए सिर्फ 29 गेंदो का सामना करते हुए 37 रन बनाए। लेकिन उनकी पारी एक बेहद हास्यास्पद रन आउट के कारण अंत हुई। दरअसल, पिच पर अपनी निगाहें अच्छी तरह जमाने के बाद हरमानप्रीत कौर अंत के ओवर में तेजी से रन बटोरने की फिराक में थी।

लेकिन ऐसे में 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर एकलेस्टन के द्वारा मिड विकेट की दिशा में शॉट जाने पर हरमन तेजी से स्ट्राइकर एंड की ओर दौड़ी और फिर अगले ओवर में स्ट्राइक लेने के लिए दूसरे रन के लिए भागने लगी। लेकिन इसी बीच कौर ने ये नहीं देखा कि उनकी साथी रन के लिए निकली ही नहीं। अंत में दोनों खिलाड़ी एक ही छोर पर खड़ी हो गई। रन आउट होने के बाद हरमानप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) अपनी साथी पर झल्लाती हुई नजर आई। जिसका वीडियो आप नीचे दीये गए लिंक से देख सकते हैं।