Hardik Pandya को चीफ सिलेक्टर ने लगाई फटकार, जल्द फिट होने के लिए NCA जाने का दिया आदेश

Published - 08 Mar 2022, 04:29 AM

Hardik Pandya ने क्यों बनाई इंटरनेशनल क्रिकेट से दूरी? अब सामने आकर खुद किया खुलासा

इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पाण्ड्या (Hardik Pandya) लंबे समय से चोट से परेशान है। इसके कारण उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं दी जा रही है, वहीं बतौर तेज गेंदबाज ऑल राउंडर भारतीय टीम को हार्दिक पाण्ड्या की कमी खल रही है। अबतक हार्दिक पाण्ड्या नैशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रीहैब के लिए नहीं गए थे। लेकिन अब चीफ सिलेक्टर ने हार्दिक पाण्ड्या को फोन कर NCA जाने की हिदायत दी है।

Hardik Pandya को चीफ सिलेक्टर ने किया फोन

आईपीएल 2022 की शुरुआत से पहले नैशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में 10 दिनों के लिए फिटनेस कैम्प लगाया जाएगा। फिटनेस कैम्प में शामिल होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में हार्दिक पाण्ड्या का नाम शामिल नहीं था। भारतीय टीम आगामी टी20 विश्वकप और कई महत्वपूर्ण मैचों के लिए हार्दिक पाण्ड्या (Hardik Pandya) को पूरी तरह से फिट देखना चाहते हैं। इसीलिए चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा ने हार्दिक पाण्ड्या को फोन कर मंगलवार से कैम्प में शामिल होने को कहा है।

अबतक मिली जानकारी के अनुसार हार्दिक पाण्ड्या (Hardik Pandya) नैशनल क्रिकेट एकेडमी के फिटनेस कैम्प में जाकर खुश नहीं है। इससे पहले भी उन्हें इसके लिए बोला गया था। हार्दिक पाण्ड्या बतौर ऑल राउंडर टीम इंडिया की अहम कड़ी है। इसके लिए चयनकर्ताओं ने अब उन्हें जल्द से जल्द फिट होने पर जोर दिया है। अगर हार्दिक फिट होते हैं तो उनकी जून में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से टीम इंडिया में वापसी संभव है।

टीम इंडिया को खल रही है Hardik Pandya की कमी

Hardik Pandya

टीम इंडिया को लगातार हार्दिक पाण्ड्या (Hardik Pandya) की कमी का एहसास हो रहा है, हालांकि उनकी जगह भरने के लिए टीम में वेंकटेश अय्यर को शामिल किया गया है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन भी कर दिखाया है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विष्कप 2022 में टीम इंडिया को हार्दिक पाण्ड्या के कौशल और अनुभव की जरूरत होगी। ऐसे में हार्दिक जब गेंदबाजी के विकल्प के साथ टीम इंडिया के लिए मौजूद होंगे तो प्लेइंग XI में उनको तवज्जो दी जाएगी।

IPL 2022 में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करेंगे हार्दिक

Gujarat-Titans

आईपीएल 2022 में हार्दिक पाण्ड्या (Hardik Pandya) नई टीम गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। लिहाजा उनको हर मैच में उपलब्ध होना ही होगा। हालांकि अभी इस बात पर सस्पेंस बना हुआ है कि हार्दिक इस सीजन में गेंदबाजी करते हुए नजर आएंगे या नहीं। इसी बीच मैगा ऑक्शन के बाद गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि हार्दिक बतौर बल्लेबाज भी उनकी टीम के लिए उपयोगी साबित होंगे।

Tagged:

team india hardik pandya injury bcci hardik pandya
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.