IND vs IRE: उमरान मलिक को ही क्यों दिया आखिरी ओवर? मैच जीतने के बाद खुद हार्दिक पांड्या ने बताई वजह
Published - 29 Jun 2022, 09:27 AM

Hardik Pandya की कप्तानी में टीम इंडिया ने आयरलैंड को 4 रनों से मात देकर दो मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया। सीरीज का आखिरी मैच सांसे अटका देने वाला रहा क्योंकि मैच के आखिरी ओवर तक ये लग रहा था कि इंडिया ये मुकाबला हार जाएगी, लेकिन उमरान मलिक ने कहानी को नया मोड़ दिया और सीरीज इंडिया के नाम कर दी। वहीं, उनके इस प्रदर्शन के बाद कप्तान हार्दिक ने मैच खत्म होने के बाद उनकी तारीफ की और बताया कि उन्होंने उन्हें आखिरी ओवर तक क्यों दिया।
Hardik Pandya ने मलिक के आखिरी ओवर को लेकर किया बड़ा खुलासा
इंडिया बनाम आयरलैंड सीरीज के दूसरे और आखिरी मैच में हार्दिक पांड्या ने उमरान मलिक को आखिरी ओवर की जिम्मेदारी सौंपी थी। ऐसे में जब मैच खत्म होने के बाद हार्दिक (Hardik Pandya) से उनके इस फैसले के बारे में पूछा गया, तब उन्होंने बताया कि
''मैं प्रेशर को दूर रखने की कोशिश कर रहा था। मैं सिर्फ वर्तमान में रहना चाहता था और मैंने उमरान को बैक किया। उमरान के पास जो रफ्तार है, उसे देखते हुए 17 रन बनाना बहुत ही मुश्किल काम था। लेकिन उन्होंने काफी अच्छे शॉट खेले और बेहतरीन बल्लेबाजी की। आयरलैंड की टीम को इस बात का क्रेडिट जरूर मिलना चाहिए।"
टीम के लिए कप्तानी करना बहुत स्पेशल होता है: Hardik Pandya
पोस्ट मैच सेरेमनी के बाद हार्दिक पांड्या ने अपने बयान में कहा कि इंडिया की इस जीत का श्रेय गेंदबाजों को जाता है क्योंकि उन्होंने ही मैच इंडिया की झोली में डाला है। टीम के कप्तान ने कहा,
"श्रेय हमारे गेंदबाजों को भी जाता है जिन्होंने मैच अपनी झोली में डाल लिया। मेरे लिए कप्तानी करने का अनुभव बेहतरीन रहा। यहां पर बहुत सारे लोगों ने हमारा सपोर्ट किया। सभी का शुक्रिया। देश के लिए खेलना हमेशा आपका सपना होता है। टीम की कप्तानी करना और जीत हासिल करने से स्पेशल कुछ नहीं हो सकता.''
ये मुकाबला काफी रोमांचक रहा। आयरलैंड की पारी के अंतिम ओवर तक मैच मेजबान टीम के हाथों में नजर आ रहा था। उन्होंने 20वें ओवर में जीत के लिए 17 रनों की दरकार थी। लेकिन टीम इंडिया के उमरान मलिक ने उनके जबड़े से ये जीत छीन टीम इंडिया की झोली में डाली। उन्होंने अंतिम ओवर की अंतिम तीन गेंदों में महज तीन रन देते हुए इंडिया को सीरीज जिताई।
Tagged:
bcci team india indian cricket team hardik pandya