"कीवी का सामना भारत से नहीं सुंदर से था", शर्मनाक हार के बाद हार्दिक पांड्या ने दिया अजीबो-गरीब बयान, अर्शदीप पर फिर साधा निशाना
Published - 27 Jan 2023, 06:29 PM

Table of Contents
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई में भारतीय टीम ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हार के साथ किया। 27 जनवरी को रांची के झारखंड स्टेटस क्रिकेट एसोसिएशन इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहला मुकाबला खेला गया। जहां मैन इन ब्लू को 21 रनों से शर्मनाक हार का मुंह देखना पड़ा। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 177 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। जिसको मेजबान टीम हासिल करने में नाकामयाब हुई। आइए जानते हैं कि इस शिकस्त के बाद कप्तान हार्दिक का क्या कहना है....
Hardik Pandya ने अर्शदीप को ठहराया हार का जिम्मेदार!
दरअसल, पहले मुकाबले में अर्शदीप सिंह का प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सबको काफी निराश किया और खूब सारे फालतू रन भी लुटाए। वहीं, आखिरी ओवर में वह भारत के लिए बहुत महंगे साबित हुए।
ऐसे में मैच गंवा देने के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा कि हमनें 20-25 रन फालतू दे दिए थे और शायद इस वजह से मैच हारे। हालांकि, उन्होंने किसी भी खिलाड़ी का नाम स्पष्ट रूप से नहीं लिया। हार्दिक ने मैच खत्म होने के बाद कहा,
"किसी ने सोचा भी नहीं था कि पिच ऐसा खेलेगी और दोनों टीमें हैरान रह गईं। लेकिन उन्होंने इस पर बेहतर क्रिकेट खेला और इसलिए वह जीत हासिल कर सके। असल में नई गेंद पुरानी से ज्यादा टर्न ले रही थी। जिस तरह से गेंद घूम रही थी और उछल रही थी, उसने हमें चौंकाया, लेकिन जब तक मैं और सूर्या बल्लेबाज़ी कर रहे थे, हमें लगा कि चेज़ कर लेंगे। मुझे नहीं लगता कि ये पिच 177 रन बनाने वाली थी। हम गेंद से खराब रहे और 20-25 रन दिए। यह एक युवा समूह है और हम इससे ही सीखेंगे।"
हार के बाद Hardik Pandya को आई इस खिलाड़ी की याद
हार्दिक ने वॉशिंगटन सुंदर की तारीफ करते हुए बात को आगे बढ़ाया और कहा कि अगर सुंदर और अक्षर जैसे खेल रहे हैं वैसे ही जारी रखते हैं तो इससे भारतीय क्रिकेट को काफ़ी मदद मिलेगी। कप्तान (Hardik Pandya) ने कहा,
"जिस तरह से वॉशिंगटन ने गेंदबाज़ी, बल्लेबाज़ी और फ़ील्डिंग की ऐसा लगा न्यूज़ीलैंड का सामना भारत से नहीं वॉशिंगटन से था। अगर वह और अक्षर जैसे खेल रहे हैं वैसे ही जारी रखते हैं तो इससे भारतीय क्रिकेट को काफ़ी मदद मिलेगी। हमें ऐसे ही खिलाड़ी की जरूरत है जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर सके, हमें काफी आत्मविश्वास दे और यह हमें आगे बढ़ने में मदद करे।"
Hardik Pandya की इन गलतियों का भारतीय टीम ने भुगता खामियाजा!
खिलाड़ियों का प्रदर्शन भले ही टीम की हार का कारण बना हो लेकिन हार्दिक (Hardik Pandya) के कुछ गलत फैसला का भी इस हार में योगदान रहा। दरअसल, हार्दिक ने कीवी टीम की पारी का आखिरी ओवर अर्शदीप को डालने के लिए दिया, जिसमें उन्होंने 27 रन लुटाए और टीम इंडिया के लिए लक्ष्य बड़ा हो गया।
क्योंकि 19वें ओवर तक न्यूज़ीलैंड का स्कोर 149 था। अगर ऐसे में अर्श अच्छी गेंदबाजी करते तो भारत को 177 रन का लक्ष्य नहीं मिलता और टीम शायद ये मैच जीत जाती। इसके अलावा पृथ्वी शॉ को अनदेखा कर शुभमन गिल को मौका देना भी कप्तान का गलत फैसला साबित हुआ।
Tagged:
shubman gill IND vs NZ indian cricket team Suryakumar Yadav hardik pandya