कप्तानी के घमंड में सातवें आसमान पर उड़ रहे हैं हार्दिक पांड्या, LIVE मैच में अपनी ही गलती पर अंपायर से की जमकर बदतमीजी
Published - 30 Jan 2023, 07:30 AM

भारतीय टीम ने कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई में 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला लखनऊ में खेला. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 99 रन पर ऑलआउट हो गई. जबकि टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को 1 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया. कम स्कोर वाले इस मुकाबले में भी दोनों टीमों ने जीत हासिल करने में अपनी जान झोंक दी, मैच के दौरान कई उतार चढ़ाव देखने को मिले. इसी दौरान हार्दिक पांड्या को अंपायर से बहस-बाजी करते हुए देखा गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Hardik Pandya लाइव मैच में अंपायर से भिड़े
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/01/Hardik-Pandya-1-4-1024x555.jpg)
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही 3 मैचों की टी20 सीरीज की कमान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के हाथों में है. वह अपनी कप्तानी को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. वहीं लखनऊ में खेले गए मुकाबला का सोशल मीडिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
जिसमें पांड्या कंप्तान अंपायर से बहस-बाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. हुआ कुछ यूं था कि न्यूजीलैंड की पारी के 11वें ओवर के दौरान हार्दिक वाशिंगटन सुंदर से बॉलिंग कराना चाहते थे. लेकिन इस दौरान अंपयार और कप्तान के बीच कहा सुनी हो जाती है. जिसके बाद अंपायर उन्हें समझाते हुए नजर आ रहे है. लेकिन पांड्या लगातार उन्हें बहस करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
https://twitter.com/SaddamAli7786/status/1619938034581110790
मात्र 100 रन बनाने के करनी पड़ी कड़ी मशक्कत
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) का दूसरे मुकाबले में काफी रोमांच देखने को मिला. मात्र 100 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाजों को कड़ी मशक्कत करनी. हालाकि टीम इंडिया ने एक गेंद शेष रहते हुए इस मुकाबले को जीत लिया.
अगर हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार दोनों में किसी एक खिलाड़ी का भी विकेट गिर जाता तो मैच फंस सकता था. ऐसे में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की दात देनी होगी कि उन्होंने अंत तक भारतीय टीम पर दवाब बनाए रखा.
बता दें कि इस सीरीज में रोमांच बरकरार है. यह सीरीज 1-1 से बराबर हो चुकी है. जो भी टीम 1 फरवरी को अहमदाबाद में खेले जाने वाले मुकाबले को जीत लेती है. वह इस सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लेगी.
Tagged:
IND vs NZ IND vs NZ 2023 hardik pandya