Hardik Pandya: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3 मैचों की रोमांचक T20I सीरीज़ का दूसरा मुकाबला 29 जनवरी रविवार को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. जिसमें न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया.
जिसके चलते कीवी टीम के सलामी बल्लेबाज़ डेवॉन कॉनवे और फिन एलन ने धमाकेदार शुरुआत की. लेकिन इसी बीच भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या की गेंद पर एलन को आउट करने का अच्छा मौका बना था. ग़ौरतलब है कि विकेटकीपर ईशान किशन ने कैच छोड़ दिया. जिसके बाद (Hardik Pandya) अब हार्दिक का रिएक्शन वायरल हो रहा है.
Hardik Pandya का कैच छोड़ने पर उतरा मुंह
दरअसल, न्यूज़ीलैंड की पारी का तीसरा ओवर भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर और कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) डाल रहे थे. जिनके ओवर की पहली गेंद पर फिन एलन स्ट्राइक पर थे. एलन हार्दिक की इस गेंद को बाउंड्री के बाहर मारना चाहते थे. उन्होंने क़दमों का इस्तेमाल करते हुए एक बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की. लेकिन हार्दिक की पटकी हुई गेंद को वो टाइम नहीं कर पाए.
ऐसे में गेंद उनके बल्ले का किनारा लेते हुए विकेटकीपर ईशान किशन के दाहिने हाथ की तरफ गई. ईशान ने डाइव लगाकर गेंद को लपकने का प्रयास किया. लेकिन वह कैच पकड़ने में नाकाम रहे. जिसके बाद कप्तान हार्दिक का मुंह लटक गया. उनके चेहरे पर साफ निराशा दिख रही थी. वहीं अब इस पूरी घटना का वीडियो सुर्ख़ियों में है.
— Rahil Sayed (@RahilSa79122772) January 29, 2023
फिन एलन ने जले पर छिड़का नमक
विकेटकीपर ईशान किशन के कैच छोड़ने के बाद हार्दिक पंड्या की अगली गेंद पर ही फिन एलन ने घुटना टिका कर विकेट के पीछे एक गगनचुंबी छक्का जड़ दिया. उनके इस शॉट ने भारतीय टीम के जले पर नमक छिड़कने का काम किया. वहीं एलन का वो शॉट देख कर सूर्यकुमार यादव की याद आ गई. क्योंकि सूर्य इस तरह के शॉट लगाने के लिए जाने जाते हैं. इसके अलावा बात करें मैच की तो, खबर लिखने तक कीवी टीम ने 4.2 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 22 रन बनाए हैं.