"ये सदमा देने वाली पिच थी", लखनऊ की पिच को लेकर आगबबूला हुए हार्दिक पांड्या, BCCI को दे डाली खास नसीहत
Published - 29 Jan 2023, 06:22 PM

Hardik Pandya: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3 मैचों की रोमांचक T20I सीरीज़ का दूसरा मुकाबला 29 जनवरी रविवार को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. जिसमें हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने 06 विकेट से मुकाबला जीत लिया. वहीं इस जीत के साथ भारत ने श्रृंखला में 1-1 से बराबरी कर ली है. ऐसे में अब सीरीज़ का आखिरी मुकाबला निर्णायक होने वाला है. इसी के साथ अब कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने इस खास जीत के बाद बड़ा बयान दिया है.
Hardik Pandya ने दिया बड़ा बयान
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ एक लो स्कोरिंग रोमांचक मुकाबला जीतने के बाद बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उन्हें शुरुआत से लग रहा था कि भारत यह मुकाबला जीतेगी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह की दोनों मुकाबलों की पिच रही वह T20I फॉर्मेट के लिए उचित नहीं है. हार्दिक (Hardik Pandya) ने कहा कि,
"मुझे हमेशा विश्वास था कि हम खेल को खत्म करने में सक्षम होंगे, लेकिन मैच खत्म करने में काफी देर हो गई. ये सभी खेल पलों के साथ महत्वपूर्ण हैं. आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि दबाव लेने के बजाय हमें बस स्ट्राइक रोटेट करनी थी. ठीक यही हमने किया. हमने अपने बेसिक्स का पालन किया. सच कहूं तो यह एक सदमा देने वाला था. दो मैच, जिस तरह की विकेट पर हम खेले हैं... मुझे मुश्किल विकेटों से कोई फर्क नहीं पड़ता, मैं उसके लिए पूरी तरह तैयार हूं. लेकिन ये दोनों विकेट टी20 के लिए नहीं बनी हैं."
"पिचों को पहले तैयार करना चाहिए"
हार्दिक पंड्या ने आगे अपने बयान में इस बात का भी ज़िक्र किया कि क्यूरेटर या ग्राउंड स्टाफ को पिचों को पहले ही तैयार कर लेना चाहिए. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस विकेट पर 120 रन का लक्ष्य भी एक विनिंग स्कोर होता. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने कहा कि,
"कहीं न कहीं क्यूरेटर या जिस मैदान में हम खेलने जा रहे हैं, उन्हें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे पिचों को पहले तैयार कर लें. उसके अलावा, मैं खुश हूं. इस पिच पर 120 रनों का लक्ष्य भी एक विनिंग स्कोर होता. गेंदबाज़ - वे अपनी योजना पर अड़े रहे और यह सुनिश्चित किया कि वे स्ट्राइक रोटेट न करें. हम स्पिनरों को रोटेट कर रहे थे. ओस ने इसमें ज्यादा भूमिका नहीं निभाई. वे (न्यूज़ीलैंड) हमसे ज्यादा गेंद को स्पिन कराने में सक्षम रहे. यह एक सदमा देने वाला विकेट था."
यह भी पढ़े: ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने इस क्रिकेटर के साथ की बदसलूकी, सोशल मीडिया पर छिड़ा वॉर
Tagged:
IND vs NZ 2023 IND vs NZ indian cricket team hardik pandya team india IND vs NZ 2nd T20I 2023