"T20 के लिए युवा कोच चाहिए", Rahul Dravid के कोचिंग स्टाइल से खुश नहीं है Harbhajan Singh, इस दिग्गज को कोच बनाने की उठाई मांग

भारत के पूर्व दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने टीम इंडिया को वर्तमान समय में बड़े टूर्नामेंट में मिल रही हार के बाद, टीम में बदलाव की बात कही है। उन्होंने टीम को और बेहतर बनाए जाने की बात कही है। जिससे भविष्य में होने वाले वनडे विश्व कप और एशिया कप में भारत को  हार का सामना ना करना पड़े। वहीं उन्होंने इशारो ही इशारो में टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के पूर्व तेज गेंजबाज को टीम प्रबंधन में शामिल होने की बात कही है।

राहुल की कोचिंग में 3 बड़े टूर्नामेंट हारी भारत

Harbhajan Singh ने 2001 ऑस्ट्रेलिया सीरीज पर किया खुलासा

भारत की 2 बार विश्व कप चैम्पियन टीम का हिस्सा रह चुके पूर्व स्पिनर गेंदबाज हरभजन सिंह ने टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के खराब प्रदर्शन के बाद टीम प्रबंधन पर सवाल उठाए है। वहीं उन्होंन टीम में नए चहरों को शामिल करने की पैरवी की है। वहीं राहुल द्रविड़ की कोचिंग समता को लेकर भी उन्होंने इशारो ही इशारों में उन्हे हटाए जाने की बात कही है। साथ ही साथ आशीष नेहरा को कोचिंग स्टाफ में जगह देने की बात कही है। हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने पीटीआई से बातचीत करते हुए कहा,

 “टी20 प्रारूप में आपके पास आशीष नेहरा जैसा खिलाड़ी हो सकता है, जो हाल ही में क्रिकेट से संन्यास ले चुका है। वह इस बात को भी बेहतर जानते हैं कि राहुल द्रविड़ के पास बहुत सालों अनुभव है, क्योंकि दोनों लंबे समय तक एक साथ खेले हैं। उनके पास बहुत ज्ञान भी है, लेकिन टी20 एक मुश्किल प्रारूप है। कोई व्यक्ति जिसने हाल ही में ये फॉर्मेट खेला है, वह टी20 में कोचिंग की नौकरी के लिए बेहतर है। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि आप राहुल को टी20 से हटा दें। आशीष और राहुल 2024 विश्व कप के लिए इस टीम को बनाने के लिए मिलकर काम कर सकते हैं।”

“आशीष नेहरा को दे मौका” – Harbhajan Singh

Ashish Nehra ने पहले टेस्ट के लिए चुना भारत का पेस अटैक

दरअसल, टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के लीजेंड गेंदबाज आशीष नेहरा ने  2017 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया था। उन्होंने पहली बार किसी टीम की कोचिंग 2022 आईपीएल में की थी। उनकी कोचिंग स्किल के दम पर गुजरात टाइटंस ने अपने पहले ही सीजम में खिताब जीत कर शानदार आगाज किया।  वह पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सपोर्ट स्टाफ से जुड़े थे। हरभजन (Harbhajan Singh) ने कहा, “इस तरह की व्यवस्था के साथ राहुल द्रविड़ के लिए भी आसान है, जो न्यूजीलैंड दौरे की तरह ब्रेक ले सकते हैं और आशीष उनकी अनुपस्थिति में काम कर सकते हैं।”