IND vs Pak 2022
IND vs Pak 2022: Harbhajan Singh

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने 23 अक्टूबर को होने वाले भारत और पाकिस्तान के मैच से पहले बड़ा रिएक्शन दिया है. फैंस इस मुकाबले का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) के मैदान पर खेला जाएगा. जिसमें दोनों के बीच महासंग्राम देखने को मिलेगा. वहीं हरभजन सिंह इस मैच से पहले अपनी प्रतिक्रिया देने से बचते हुए नजर आएंगे.

Harbhajan Singh ने लिया ये बड़ा फैसला

Harbhajan singh prediction about umran-ishan-gaikwad and arshdeep all of them can play in t20 wc 2022
Harbhajan Singh

पिछले साल भारतीय टीम का टी-20 विश्व कप में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. भारत को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान की टीम ने 10 विकेट से हरा दिया था. जिसके बाद पाकिस्तान की तरफ से भारतीयों की जमकर खिंचाई की गई थी.

जिसमें पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) भी शामिल थे. उस मैच से पहले हरभजन ने बयान दिया था. ‘मैंने शोएब अख्तर से कहा कि पाकिस्तान के भाग लेने का कोई मतलब नहीं है; आपको हमें वॉकओवर देना चाहिए. तुम खेलोगे, तुम फिर हारोगे, और तुम परेशान होओगे. हमारी टीम बेहद ठोस, बहुत शक्तिशाली है और वे आप लोगों को आसानी से हरा देंगे’

लेकिन, इस मैच के बाद हरभजन सिंह को मुंह की खानी पड़ी थी. क्योंकि हरभजन के सारे आकड़े धरे के धरे रह गए थे. उस मैच में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेटों से हरा दिया था. वहीं अब हरभजन ने इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के मैच से पहले कोई बयान या टिप्पणी ना करने का फैसला लिया है. हरभजन सिंह (Harbhajn Singh) ने अपने ताजा बयान में भारतीय स्पोर्ट्स चैनल पर शोएब अख्तर के साथ बात करते हुए कहा कि,

‘हमारे पास एक और टी 20 विश्व कप है और इस साल मैं कोई बयान नहीं दूंगा और नहीं ये बताऊंगा कि कौन जीतेगा.’

संन्यास के बाद Harbhajan Singh कर रहे हैं कमेंट्री

harbhajan singh and shikhar dhawan
Harbhajan Singh

भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. अब हरभजन सिंह को कमेंट्री करते हुए देखा जा रहा है. फैंस उन्हें कमेंट्री करते हुए देखना और सुनना काफी पसंद करते हैं.

क्योंकि वह कमेंट्री के दौरान अपने दर्शकों को बिल्कुल भी बोर नहीं होने देते हैं. इसलिए फैंस उन्हें काफी पसंद करते हैं. बता दें कि, उन्होंने 103 टेस्ट, 236 एकदिवसीय और 28 T20I में भारत का प्रतिनिधित्व किया जिसमें 417, 269 और 25 विकेट अपने नाम किए हैं.

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद, क्रिकेट एडिक्टर ऑनलाइन में असिस्टेंट न्यूज एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय...