Harbhajan Singh Latest Statement as rajya sabha Member

इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद हाल ही में आम आदमी पार्टी की ओर से राज्यसभा सांसद चुने गए हैं। अपने जमाने में क्रिकेट के मैदान पर विरधियों को अपनी फिरकी पर नचाने वाले हरभजन ने इस जिम्मेदारी को संभालते ही एक नेक और दिल जीतने वाला ऐलान किया है। उन्होंने किसान और उनके परिवार के लिए नई पहल शुरु की है। इसकी जानकारी हरभजन ने खुद अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दी है।

Harbhajan Singh ने किसानों की मदद के लिए किया ऐलान

insult-towards-my-religion-harbhajan-singh-opens-about-monkeygate

अपने फैंस के साथ जुड़े रहने के लिए हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ट्विटर पर हरभजन टर्बनेटर के नाम से मौजूद है। अक्सर हरभजन को क्रिकेट और समाज से जुड़े मुद्दों पर अपनी राय रखते हुए देखा जाता है। क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद हरभजन सिंह राजनीति में हाथ आजमाते हुए नजर आ रहे हैं। हाल ही में सम्पन्न हुए पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान उन्हें नवजोत सिंह सिद्धू के साथ देखा गया था।

ऐसे में उनके कांग्रेस के साथ जाने के कयास  लगाए जा रहे थे। लेकिन अंत में आम आदमी पार्टी ने उन्हें राज्यसभा सांसद बनाया है।  अब 16 अप्रैल को उन्होंने किसानों की बेटियों की शिक्षा और कल्याण के लिए अपनी राज्यसभा सैलरी दान करने का ऐलान किया है। हरभजन (Harbhajan Singh) ने लिखा,

“एक राज्यसभा सदस्य के रूप में मैं किसानों की बेटियों की शिक्षा और कल्याण के लिए अपना वेतन दान देना चाहता हूं। मैं अपने राष्ट्र की बेहतरी में योगदान करने के लिए शामिल हुआ हूं और मैं वह सब कुछ करूंगा जो मैं कर सकता हूं। जय हिंद…।”

Harbhajan Singh का इंटरनेशनल करियर

harbhajan singh

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने साल 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए डेब्यू किया था। पिछले साल उन्होंने क्रिकेट के हर फॉर्मेट से सन्यास लेने का ऐलान किया था। अपने 23 साल के लंबे करियर में हरभजन ने 103 टेस्ट मैच खेलते हुए 417 विकेट अपने नाम किए हैं।

इसके साथ ही उन्होंने 236 वनडे मैच खेलते हुए 269 विकेट चटकाए थे। दिग्गज ऑफ स्पिनर ने भारत की 2007 टी10 विश्वकप विजय और 2011 में वर्ल्ड कप जीतने में अहम भूमिका निभाई थी। मौजूदा समय में हरभजन आईपीएल 2022 में हिन्दी कॉमेंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं।