Harbhajan Singh

IPL 2022: इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमों को लेकर भविष्यवाणी की है। आईपीएल का 15वां सीजन अपने चौथे हफ्ते में प्रवेश कर चुका है और बेहद रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ रहा है। इस साल शामिल हुई 2 नई टीमों के कारण अब प्लेऑफ की रेस भी काफी मजेदार हो गई है। इसी बीच हरभजन सिंह ने उन 4 टीमों का खुलासा कर दिया है जो उनके अनुसार आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में प्रवेश करने वाली है।

Harbhajan Singh ने इन 4 टीमों को प्लेऑफ का माना दावेदार

harbhajan singh

आईपीएल 2022 दर्शकों के लिए कई बड़े चौंकाने वाले नजारे लेकर आया है। हर साल टॉप पर बने रहने वाली टीमें इस साल पॉइंट्स टेबल में निचले पायदान पर झूल रही है। इसी बीच हाल ही में स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत करते हुए हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने प्लेऑफ की रेस से 5, 4 और 2 बार की चैंपियन टीमों को दरकिनार करते हुए नई टीमों को इसका दावेदार माना है, कहा कि आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में दोनों नई टीमें प्लेऑफ में जगह बनाने वाली है। उन्होंने कहा,

“लखनऊ सुपर जाएंट्स, गुजरात टाइटन्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है”

IPL 2022 पॉइंट्स टेबल के ताजा हालात

IPL 2022 points table After RCB vs LSG

इसके साथ ही आपको बता दें कि आईपीएल 2022 अब अपने आधे चरण में पहुंच चुका है। इस लीग फेस में 70 मुकाबले खेले जाएंगे, इसके तहत हर टीम 14 मुकाबले खेलने वाली है। मौजूदा सीजन में अबतक 33 मुकाबले हो चुके हैं और अबतक अंकतालिका में गुजरात टाइटन्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स टॉप 4 पर विराजमान हैं।

इसमें सबसे ऊपर गुजरात और दूसरे नंबर पर मौजूद बैंगलोर 5-5 मैच जीत चुकी है। इसके साथ ही लखनऊ और राजस्थान 4-4 जीत के साथ क्रमर्श तीसरे और चौथे पायदान पर है।