भविष्य में KL Rahul, ऋषभ पंत नहीं बल्कि ये खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का कप्तान? भज्जी ने किया बड़ा खुलासा
Published - 09 Jun 2022, 01:24 PM

भारतीय टीम मे के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) टीम इंडिया के भविष्य के कप्तान को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी. विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद टीम इंडिया में बदलाव का दौर जारी है. रोहित शर्मा को तीनों फॉर्मेट का कप्तान बना दिया गया है.
36 साल के रोहित शर्मा लंबे वक्त तक टीम की कमान नहीं संभाल पाएंगे. क्योंकि, रोहित शर्मा जिस उम्र में कप्तानी कर रहे हैं. उस उम्र में कोहली ने कप्तानी को अलविदा कह दिया था. ऐसे में सवाल यह है कि भविष्य में किस खिलाड़ी को कप्तानी सौंपी जा सकती है. जिसे लेकर हरभजन सिंह ने बड़ा खुलासा किया है.
Harbhajan Singh ने इस खिलाड़ी को बताया फ्यूचर का कप्तान
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/04/Harbhajan-Singh-4-1024x534.webp)
इस समय टीम के पास कई बड़े खिलाड़ी हैं. जो टीम इंडिया की कमान संभाले के लिए तैयार हैं. रोहित शर्मा के कप्तानी छोड़ने के बाद केएल राहुल और ऋषभ पंत को टीम इंडिया का कप्तान माना जा रहा है. लेकिन, इनके अलावा एक खिलाड़ी ऐसा भी है, जिसने आईपीएल 2022 में अपने प्रदर्शन से काफी इंस्पायर किया है. उस खिलाड़ी नाम हार्दिक पांड्या है. खासकर पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) पांड्या से काफी प्रभावित हुए है. उन्होंने हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया कप्तान बनाए जाने पर बड़ा रिएक्शन देते हुए कहा कि,
'इस साल के आईपीएल की सबसे बड़ी चीजों में से एक गुजरात टाइटंस के कप्तान के रूप में हार्दिक पांड्या रहे और जिस तरह उन्होंने प्रतिष्ठित खिताब के दौरान टीम की अगुआई की वह का बिलेतारीफ है. उसका जज्बा और सकारात्मक कप्तानी संकेत हैं कि वह भविष्य में टीम इंडिया की अगुआई कर सकता है'
IPL में हार्दिक ने अपनी कप्तानी से जीता फैंस का दिल
आईपीएल के 15वें सीजन में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने सबको चौका के रख दिया. उन्होंने आईपीएल में पहली बार कप्तानी करते हुए आईपीएल 2022 का खिताब अपने नाम किया. उन्होंने आईपीएल में शानदार कप्तानी करते हुए टीम इंडिया के लिए ताल ठोक दी है.
उनका जज्बा और पॉजिटिव अप्रोच इंडियन प्रीमियर लीग खिताब विजेता कप्तान हार्दिक पांड्या को फ्यूचर में टीम इंडिया की कप्तानी का दावेदार बनाते हैं. हार्दिक पांड्या अभी 28 साल के हैं. जो टीम इंडिया के लिए लंबे वक्त तक खेल सकते हैं. वहीं पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) हार्दिक को भविष्य में टीम कप्ताना बनाए जाने पर अपनी सहमति जता चुके हैं.
Tagged:
harbhajan singh IPL 2022 team india Harbhajan Singh Latest Statement Harbhajan Singh Latest News