पूर्व भारतीय खिलाड़ी Harbhajan Singh और Yuvraj Singh की दोस्ती शोले के जय और वीरू जैसी है। इन दोनों की दोस्ती किसी से भी छिपी नहीं है। बहुत लंबे समय तक दोनों ने इंडिया के खेला है। वहीं, हाल ही में स्पोर्ट्सकीड़ा के यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए कहा है कि वह चाहते थे कि टीम इंडिया के कप्तान युवराज सिंह बने। उनका मानना है कि एक कप्तान को दोस्तों को खुश रखने के बजाय टीम की जरूरत को ध्यान में रखना चाहिए।
Harbhajan Singh ने युवराज के खेल प्रदर्शन के बारे में कही ये बात

“मुझे नहीं लगता कि अगर युवराज कप्तान होते तो हमारा कोई करियर लंबा होता। क्योंकि हमने जो भी खेला है वह अपनी काबिलियत पर खेला है और किसी भी कप्तान ने हमें बाहर होने से नहीं बचाया। जब भी आप देश की कप्तानी करते हैं, तो आपको दोस्ती को एक तरफ रखकर सबसे पहले देश के बारे में सोचने की जरूरत होती है।”
युवराज एक शानदार कप्तान होते: Harbhajan Singh
युवराज सिंह को टीम इंडिया का कप्तान बनने का कभी भी चांस नहीं मिल पाया। ऐसे में हरभजन सिंह का मानना है कि अगर उन्हें कप्तानी का मौका मिला होता, तो वह एक बेहतरीन कप्तान साबित होते। उन्होंने (Harbhajan Singh ) कहा,
“अगर युवराज सिंह भारतीय कप्तान होते तो हमें जल्दी सोना पड़ता और जल्दी उठना पड़ता (हंसते हुए)। हमें बहुत मेहनत करनी पड़ती। वह एक महान कप्तान होता। उनके रिकॉर्ड खुद के लिए बोलते हैं क्योंकि उन्होंने 2011 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट जीता, एक ऐसा खिताब जो हमें सम्मान देता है।”
युवराज आईसीसी विश्व कप 2011 के मैन ऑफ द टूर्नामेंट थे। वह टूर्नामेंट के शीर्ष 10 विकेट लेने वाले और रन बनाने वाले खिलाड़ियों में शामिल थे। उनका क्रिकेट करियर बेहद ही शानदार रहा है। हालांकि बीमारी के चलते उन्हें क्रिकेट से जल्दी संन्यास लेना पड़ा।
Comments are closed.