भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी व पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आज 37 साल के हो चुके हैं. आज का दिन महेंद्र सिंह धोनी के लिए बहुत ही ख़ास है. महेंद्र सिंह धोनी ने आज अपना जन्मदिन टीम के खिलाड़ियों और साक्षी धोनी, जीवा व् बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की मौजूदगी में बहुत ही अलग अंदाज में सेलेब्रेट किया.
महेंद्र सिंह धोनी के जन्मदिन की मुबारकबाद दुनिया के हर कोने से लोग ट्विटर के माध्यम से दे रहे हैं. ऐसे में पाकितान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी व राउलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से जाने जाने वाले शोएब अख्तर ने भी महेंद्र सिंह धोनी की जन्मदिन की बधाई ट्विटर के माध्यम से कुछ इस अंदाज में दी है.
देखें शोएब अखतर का यह ट्विट………….??
Wishing @msdhoni a very Happy birthday and a great year ahead!
Do you know how many matches #Dhoni has won for India as a captain?#HappyBirthdayMSDhoni #Rawalpindiexpress— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) July 7, 2018
जैसे ही शोएब अख्तर ने महेंद्र सिंह को जन्मदिन की मुबारकबाद ट्विटर के माध्यम से दी है उसके बाद शोएब अख्तर को लेकर भी कई लोग ट्रोल करना शुरू कर दिए हैं. इसके अलावा बहुत से लोगो ने भी धोनी की जन्मदिन की बधाई दी है.
This man has 0% sportsman spirit pic.twitter.com/JAkbgKOmHj
— Cricout (@cricout_) July 7, 2018
https://twitter.com/Cricket__Mania/status/1015543828974047232
आपको बता दें कि आज का दिन ट्विटर पर सिर्फ और सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी ही छाये हुए हैं. दुनिया के हर कोने से धोनी की बधाई मिल रही है साथ उनकी लंबी उम्र की दुआएं भी मिल रही.
Helicopter pic.twitter.com/tyFxyzXsCJ
— बीन kumar..🇮🇳 (@valorbharat) July 7, 2018
जानकारी के लिए आपको बता दें कि फिलहाल महेंद्र सिंह धोनी इंग्लैंड दौरे पर हैं जहाँ भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरिज चल रहा है. टी-20 सीरिज का कल आखिरी मुकाबला खेला जाएगा दोनी ही टीमें इस सीरिज में 1-1 की बराबरी कर ली है. और कल का मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बहुत ही अहम् है. कल के मैच के लिए दोनों ही टीमें करो या मरो की स्थिति अपना सकती है क्योंकि कल का मुकाबला जिस देश के पक्स्ज में जाएगा सीरिज पर कब्जा भी उसी देश का हो जाएगा.
https://twitter.com/mehrab_umrani/status/1015533772291411969
Thank you @shoaib100mph this means a lot to us 🙏🙏
Always feels great to here the birthday wishes from you— Tarun (@imTarunm) July 7, 2018