GOZ vs MAR: प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, इंजरी अपडेट
GOZ vs MAR: प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, इंजरी अपडेट

GZZ vs VLS Dream11 Prediction in Hindi, Fantasy Cricket Tips, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, इंजरी अपडेट –FanCode ECS Malta, 2023

GZZ vs VLS FanCode ECS Malta, 2023 मैच न०19 डिटेल्स:

malta

GZZ vs VLS के बीच 19वां मुकाबला 3 फरवरी को Marsa Sports Club, Marsa, Malta, Malta में खेला जाएगा। यह मैच 05:30 PM बजे शुरू होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण व अपडेट Fancode app और cricketaddictor.com पर उपलब्ध रहेगा।

GZZ vs VLS FanCode ECS Malta, 2023 मैच न०19 प्रीव्यू: 

FanCode ECS Malta, 2023 मे आज टूर्नामेंट के 19 मुकाबले में GZZ टीम की टक्कर VLS टीम के साथ होगी। आज के मुकाबले के लिए दोनों टीमों की तुलना की जाए तो GZZ टीम  इस टूर्नामेंट में अपने दोनों मुकाबले जीतकर 4 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। GZZ टीम की इस जीत मे सवाब अफरीदी, बिलाल खान, फाजिल रहमान, अदनान अनवर जैसे खिलाड़ियों ने विशेष भूमिका निभाई है तो वहीं दूसरी ओर VLS टीम की इस टूर्नामेंट में शुरुआत काफी निराशाजनक रही है।

VLS टीम अपने दोनों शुरुआती मुकाबले हारकर बिना कोई अंक प्राप्त किए अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर है। आज के मुकाबले में GZZ टीम का पलड़ा कुछ भारी दिखाई पड़ता है जिसे हराने के लिए VLS टीम को मिल्टन देवासिया की अगुवाई में अधिथ राजन के साथ सभी खिलाड़ियों को शानदार खेल का प्रदर्शन करना होगा। 

GZZ vs VLS FanCode ECS Malta, 2023 मैच न०19 मौसम रिपोर्ट:

आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश होने की संभावना नहीं है। तापमान 10-15 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।

GZZ vs VLS FanCode ECS Malta, 2023 मैच न०19 पिच रिपोर्ट:

यह पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के अनुकूल है। इस पिच पर तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद प्राप्त होती है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना इस पिच पर सही निर्णय रहेगा। 

पहली पारी का औसत स्कोर:

पहली पारी में बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान नजर आया है। यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 84 रन है।

लक्ष्य का पीछा करते हुए रिकार्ड:

दूसरी पारी में बल्लेबाजी थोड़ी मुश्किल नजर आई है। इसीलिए यहां पर लक्ष्य का पीछा करते हुए 40 प्रतिशत मुकाबले जीते गए हैं।

संभावित एकादश GZZ:

महबूब अली, एजाज अहमद (wk), माइकल दास, अदनान अनवर (c), बिलाल खान, फाजिल रहमान, ग्लेन तविला, शाकिर अफरीदी, माजिद जावेद, सवाब अफरीदी, डेविड मार्क्स

संभावित एकादश VLS:

अजी विल्सन, एल्विन जॉन, मिल्टन देवासिया (c), अधिथ राजन, कृष्ण कुमार, जितिन जिनेश, रोहन राजन (wk), तमिल सेल्वन, निबू जॉन, अजिन राज, जिनेश वर्गीज

GZZ vs VLS FanCode ECS Malta, 2023 मैच न०19 ड्रीम टीम टॉप पिक्स:

मिल्टन देवासिया: यह VLS टीम के कप्तान है। अपनी टीम के लिए यह पारी की शुरुआत करते हैं। यह अपने पिछले मुकाबले में मात्र 4 रन बनाकर आउट हो गए थे। आज इनसे एक आक्रामक पारी की उम्मीद है।

अदनान अनवर: यह GZZ टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज है। इन्होंने अपने पहले मुकाबले में मात्र 21 गेंदों पर 4 चौके और 9 छक्कों की मदद से 74 रनों की आक्रामक पारी खेली थी। ड्रीम टीम में यह बल्ले के साथ विकेटकीपिंग में भी अच्छे अंक दिला सकते हैं। 

अधिथ राजन: VLS टीम के यह बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। इन्होंने इस टूर्नामेंट में अभी तक 2 मुकाबले खेले हैं जिसमें इन्होंने 33 रन बनाए हैं और अपनी टीम के लिए 2 विकेट हासिल किए हैं। ड्रीम टीम में इनको बतौर कप्तान या उपकप्तान आजमाया जा सकता है। 

फाजिल रहमान: यह GZZ टीम के हरफनमौला ऑलराउंडर है। इन्होंने अपने पिछले मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए मात्र 9 गेंदों पर 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से 33 रनों की आक्रामक पारी खेली थी। ड्रीम टीम में यह बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी अच्छे अंक दिला सकते हैं। 

बिलाल खान: GZZ टीम के यह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज है। इन्होंने इस टूर्नामेंट में अभी तक 2 विकेट हासिल किए हैं। आज इनसे एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है। 

सवाब अफरीदी: यह GZZ टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। इन्होंने इस टूर्नामेंट में अभी तक शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट हासिल किए हैं।  ड्रीम टीम में इनको शामिल करना एक अच्छा निर्णय बन सकता है। 

GZZ vs VLS FanCode ECS Malta, 2023 मैच न०19 कप्तान/उपकप्तान विकल्प:

कप्तान: सवाब अफरीदी, अधिथ राजन

उपकप्तान:अदनान अनवर, बिलाल खान

ड्रीम 11 टीम 1:

IMG 20230203 143430 701

 

विकेटकीपर: अदनान अनवर

बल्लेबाज: एल्विन जॉन, महबूब अली, जितिन जिनेश

ऑल राउंडर: मिल्टन देवासिया, फाजिल रहमान, अधिथ राजन, कृष्ण कुमार, सवाब अफरीदी

गेंदबाज: बिलाल खान, अजी विल्सन

ड्रीम 11 टीम 2:

IMG 20230203 143431 335 1

विकेटकीपर: अदनान अनवर

बल्लेबाज: महबूब अली, जितिन जिनेश, एजाज अहमद

ऑल राउंडर: मिल्टन देवासिया, फाजिल रहमान, अधिथ राजन, सवाब अफरीदी

गेंदबाज: बिलाल खान, जिनेश वर्गीज, माजिद जावेद

GZZ vs VLS FanCode ECS Malta, 2023 मैच न०19 विशेषज्ञ सलाह:

यह पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को मदद करती है इसलिए इस पर 1-3-5-2 के संतुलन के साथ जाना सही निर्णय रहेगा। 

GZZ vs VLS FanCode ECS Malta, 2023 मैच न०19 संभावित विजेता:

GZZ टीम के मैच जीतने की संभावना ज्यादा है। यह टीम ज्यादा संतुलित और बेहतर नजर आ रही है। 

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें – CLICK HERE 

Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams RankingsCricket News and Updates | Cricket Liv

 

Ashish Khudania

Am a blog writer