पाकिस्तान (PSL) में आए दिन बॉम्ब धमाके की खबरे सुर्खियों में बनी रहती है। यहां कभी स्कूल में बॉम्ब फोड़ा जाता है तो कभी मस्जिद के अंदर। लेकिन, इस बारी इन धमाको का शिकार पाकिस्तान क्रिकेट टीम का मैदान भी हो गया है। क्वेटा में पेशावर जाल्मी और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच होने वाला टी20 प्रदर्शनी मैच रविवार दोपहर कुछ देर के लिए रोक दिया गया। इसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें खेल प्रेमी अपने चहेते खिलाड़ी बाबर आजम,सरफराज अहमद और शाहीन अफरीदी पर पत्थर फेंकते हुए नजर आ रहे है।
PSL के मैच के दौरान हुआ बम धमाका
क्वेटा में पेशावर जाल्मी और क्वेटा ग्लैडिएटर्स (PSL) के बीच होने वाला टी20 प्रदर्शनी मैच खेला जा रहा था। इस दौरान मैदान के बाहर कथित रूप से बम धमाका घटित हुआ। इसके बाद दर्शको के बीच मैदान में हलचल पैदा हो गई। एक समाचार पोर्टल क्रिकेट पाकिस्तान ने बताया कि भीड़ में अशांति के कारण 30 मिनट के लिए मैच रोक दिया गया था। पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमियों ने ट्विटर पर बताया कि मैच को रोकना पड़ा क्योंकि कुछ दर्शकों ने मैदान पर पथराव किया था।
एक वीडियो में कुछ लोगों को कथित तौर पर स्टेडियम के परिसर में पत्थर फेंकते हुए दिखा गया है। क्योंकि उन्हें मैच देखने का मौका नहीं मिला है। स्टेडियम प्रशंसकों से खचाखच भरा हुआ था। हालांकि इस घटना में कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों के घायल होने की भी खबर है। जिसमें पाक टीम के कप्तान बाबर आजम भी शामिल है।
افواہوں پر یقین نہ کریں۔ گراؤنڈ میں جگہ کی کمی کی وجہ سے پتھراؤ کی وجہ سے میچ روک دیا گیا ہے #PZvQG #QGvPZ @iamqadirkhawaja @iihtishamm pic.twitter.com/83QxKRicUl
— GC ShAhAb KhAn ( AfRiDi ) (@ShabiSpeaks) February 5, 2023
13 हजार से ज्यादा बिकी थी टिकट
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) सीजन 8 से पहले अपने स्टार खिलाड़ियों बाबर आजम, शाहिद अफरीदी और सरफराज खान को प्रदर्शनी मैच में देखने के लिए बुग्ती स्टेडियम में बड़ी संख्या में लोग जमा हुए थे। प्रदर्शनी मैच के लिए 13,000 से अधिक टिकट बेचे गए, पीसीबी अधिकारियों को पाकिस्तान स्थित जियो न्यूज द्वारा उद्धृत किया गया। स्टेडियम और आसपास के क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी, जिसमें 4,000 से अधिक पुलिस और फ्रंटियर कोर के जवान परिसर की रखवाली कर रहे थे।
Reports of multiple injuries in a bomb blast in highly secure area of Quetta near the Police headquarters and entrance of Quetta Cantonment. The city is under strict security due to a PSL cricket match. pic.twitter.com/lZcfn1VQRU
— The Balochistan Post – English (@TBPEnglish) February 5, 2023