‘ट्विटर की जगह अपने प्रदर्शन पर ध्यान दो’, ग्रीम स्मिथ ने राहुल तेवतिया को बुरी तरह से लताड़ा

Published - 20 Jun 2022, 12:31 PM

IND vs IRE 2022

साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी ने ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) ने गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी राहुल तेवतिया को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. तेवतिया आईपीएल के 15वें सीजन में गुजरात का हिस्सा थे. उन्होंने इस सीजन में गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाने में धुंआधार बल्लेबाजी की. उसके बावजूद भी उन्हें आयरलैड दौरे के लिए नहीं चुना गया. जिसपर तेवतिया ने ट्विटर पर अपना दुख प्रकट किया था. वहीं उनके इस ट्वीट को लेकर ग्रीम स्मिथ ने उन पर निशाना साधा है.

Graeme Smith ने राहुल तेवतिया को दी ये सलाह

PSL
Graeme Smith

हार्दिक पाड्या (Hardik Pandya) को आयरलैड दौरे के लिए टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है. इस दौरे के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस दौरे के लिए अधिकांश युवा खिलाड़ियों को चुना गया है. एक तरह से आप इसे टीम इंडिया की B टीम कह सकते हैं. क्योंकि भारत की मुख्य टीम, इंग्लैंड दौरे पर होगी. जिसमें सभी सीनियर खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे.

आयरलैड दौरे के लिए राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) को उम्मीद थी कि उन्हें आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर टीम इंडिया में शामिल कर लिया जाएगा. लेकिन उनकी उम्मीदों को एक धक्का लगा था. जिसके बाद उन्होंने ट्विटर पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी. वहीं उनके उस ट्वीट पर ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) पर निशाना साधते हुए कहा कि,

'मुझे लगता है कि हेड कोच राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया की कंडीशंस को ध्यान में रखते हुए टीम का सिलेक्शन किया होगा. मैं यही कहना चाहूंगा कि उन्हें ट्विटर की जगह अपने प्रदर्शन पर ध्यान देना चाहिए. ताकि अगले बार आपको कोई बाहर ना छोड़ सकें.'

तेवतिया के इस ट्वीट पर Graeme Smith ने साधा निशाना

आयरलैड दौरे के लिए राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) को नहीं चुना गया था. जिसपर तेवतिया ने ट्विटर अपना दुख प्रकट किया था. तेवतिया के इसी ट्वीट पर ग्रीम स्मिथ ने निशाना साधा है. तेवतिया ने इस साल गुजरात टाइटंस के लिए IPL 2022 के 16 मैचों में 31 की औसत और 147.61 के स्ट्राइक रेट से 217 रन बनाए थे. वैसे उनके ना चुने जाने पर भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने कहा था कि,

'राहुल तेवतिया को आयरलैंड के दौरे के लिए चुना जाना जाहिए था. उन्होंने आईपीएल में शानदार बल्लेबाजी की थी. उन्होंने आईपीएल में काफी अच्छा टेम्परामेंट दिखाया. इस लिहाज उन्हें 17 सदस्यीय टीम में चुना जाना चाहिए था.'

Tagged:

IPL 2022 Rahul Tewatia Graeme Smith latest News Graeme Smith hardik pandya IND vs IRE team india Graeme Smith Latest Satement sunil gavaskar
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.