भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचो की एकदिवसीय सीरीज खेली गई। इस सीरीज में रोहित शर्मा एंड कम्पनी ने मेहमान टीम का 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया है। तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने लंकाई टीम को रिकॉर्ड 317 रनों से करारी शिकस्त दी। वहीं टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस मुकाबले में ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अपने एकदिवसीय करियर का 46 वां और अतर्राष्ट्रीय करियर का 74वां शतक ठोका। सचिन के वनडे शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ने से किंग कोहली महज 4 शतक दूर हैं। इसी बीच 1983 विश्व कप विजेता टीम के हिस्सा रहे और कमेंटेटर सुनील गावस्कर ने विराट कोहली को लेकर एक बड़ी प्रतिक्रिया दी।
गावस्कर ने Virat Kohli लेकर की बड़ी भविष्यवाणी
भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से लगभग 1080 दिन के बाद पहला शतक अफगानिस्तान के खिलाफ निकला था। इसके बाद से कोहली का बल्ला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। विश्व कप 2022 के बाद से कोहली और भी ज्यादा खतरनाक होते जा रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला पारी में लगभग 80 मैच के बाद वनडे में शतक ठोका था।
इसके बाद कोहली को बांग्लादेश के खिलाफ 44वां शतक जड़ने के 3 हफ्ते बाद ही उन्होंने तीन दिन के अंदर ही 45वां शतक ठोका। उनके इस 46वें ODI शतक की तारीफ हर एक दिग्गज कर रहा है। इस लिस्ट में सुनील गावस्कर का भी नाम शामिल हो गए हैं जो अक्सर उनकी फॉर्म पर सवाल खड़े करते रहे हैं। लेकिन, किंग कोहली को फॉर्म में देख वो भी उनकी प्रतिभा के कायल हो गए हैं और साथ ही आईपीएल से पहले उन्हें लेकर एक बड़ी भविष्याणी भी की है। इस बारे में स्पोर्टस तक से बातचीत करते हुए गावस्कर ने कहा,
“वह जिस फॉर्म में है, जिस तरह से वह अभी खेल रहा है. अब हमें न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलने हैं। इसलिए हमारे पास आईपीएल से पहले छह वनडे हैं और उसे अपने तीन शतक चाहिए। जिस तरह से वह अभी बल्लेबाजी कर रहा है, हमें ऐसा क्यों नहीं लगना चाहिए कि ये तीन शतक आईपीएल से पहले बनें।”
बता दे कि यह भविष्यवाणी टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने विराट को लेकर दी है। उन्होंने कहा कि, वहीं आईपीएल से पहले ही सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते है। सचिन के वनडे क्रिकेट में 49 शतक है तो कोहली के 46 शतक हो चुके है। यह रिकॉर्ड तोड़ने से वह सिर्फ 4 शतक दूर रह गए है।
Virat Kohli ने ठोका 46वां शतक
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अपने करियर की बेहतरीन फॉर्म से गुजर रहे है। उन्होंने लंका के खिलाफ तीन मैचो की श्रृंखला में तबाड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने मेहमान टीम के गेंदबाजो की पूरी सीरीज में जमकर कुटाई की। इस दौरान उन्होंने पहले मुकाबले में 113 रनों की शतकीय पारी खेली तो तीसरे एकदिवसीय मैच में 110 गेंदो का सामना करते हुए 166 रनों की पारी खेली। इस शतक के साथ ही उन्होंने अपने वनडे करियर का 46वां शतक ठोका। वह सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ने में महज 4 शतक दूर है।
कांगारू और कीवी टीम के खिलाफ खेलने है 6 मुकाबले
भारत को लंकाई सीरीज के बाद न्यूजीलैंड टीम के साथ 18 जनवरी से 3 मैचो की एकदिवसीय सीरीज खेली जानी है। इसके तुरंत बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ पहले 4 मैचो की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जानी है। इसके बाद तीन मैचो की एकदिवसीय सीरीज खेली जानी है। इसी बीच भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को 6 मुकाबले खेलने है। वहीं किंग कोहली के पास क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के 49 शतको के रिकॉर्ड को तोड़ने का उनके पास सुनहरा अवसर होगा।