Gautam gambhir said virat kohli cant open the innings for indian team
Gautam gambhir said virat kohli cant open the innings for indian team

Gautam Gambhir: एशिया कप 2022 कप में अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) ने शतक जड़कर टी-20 वर्ल्ड कप से पहले जबरदस्त फॉर्म में वापसी की है. पिछले ढाई साल से फैंस उनके बल्ले से शतक निकलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. जिसका सूखा अब जाकर खत्म हुआ और रन मशीन के बल्ले से 71वां शतक निकला. 1000 से भी ज्यादा दिनों के बाद हुए इस करिश्मे के बाद कई दिग्गजों ने उनसे ओपनिंग कराने की भी सलाह दी है. लेकिन, गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इस तरह के बयान पर बुरी तरह भड़क गए हैं. उन्होंने इस बारे में क्या कुछ कहा आइये जानते हैं.

कोहली के बारे में यह बकवास मत शुरू करो- गंभीर

 Gautam Gambhir on Virat Kohli

दरअसल विराट कोहली ने अपनी 71वीं सेंचुरी ओपनिंग करते हुए लगाई. ऐसे में अब एक बार फिर उनके ओपनिंग करने को लेकर आवाजें उठने लगी हैं. इस पर जब गौतम गंभीर से भी सवाल किया गया तो उन्होंने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उनका मानना है कि विराट को रोहित शर्मा और केएल राहुल की मौजूदगी में टीम के लिए ओपनिंग नहीं करना चाहिए और इस तरह की डिबेट भी नहीं होनी चाहिए.

इस बारे में बयान देते हुए गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा,

‘विराट कोहली (Virat Kohli) के बारे में यह बकवास शुरू मत करो. वह रोहित शर्मा और केएल राहुल के साथ ओपनिंग नहीं सकता. मैंने यह पहले ऑन एयर भी कहा है कि हमें यह डिबेट शुरू नहीं करनी चाहिए.’

नंबर-3 पर भी गौतम गंभीर ने दी अपनी राय

Gautam Gambhir

गौतम गभीर ने नंबर तीन पर भी बातचीत करते हुए सलाह दी. उन्होंने इस बारे में कहा,

‘मैं नंबर तीन पोजिशन के साथ भी फ्लेक्सिबल रहूंगा. विराट कोहली को नंबर तीन पर फिक्स नहीं करना चाहिए. अगर सलामी बल्लेबाज़ 10 ओवर खेल जाते हैं तो नंबर 3 पर विराट कोहली की जगह सूर्यकुमार यादव को आना चाहिए. अगर ओपनर जल्दी आउट होते हैं, तो विराट कोहली को बैटिंग पर आना चाहिए.’

हालांकि यह तीसरी बार है जब गंभीर (Gautam Gambhir) अपने बयान से पलटे हैं. इससे पहले विराट कोहली के बल्ले से आए शतक के बाद उन्होंने कहा था कि रन मशीन नंबर-3 के लिए बेस्ट हैं. उससे पहले उन्होंने नंबर-3 पर सूर्यकुमार यादव से बैटिंग कराने की वकालत की थी. अब तीसरी बार है जब उन्होंने फिर इस तरह का बयान दिया है कि सूर्या को ही तीसरे पोजिशन पर उतारना चाहिए. वहीं बात करें विराट कोहली के प्रदर्शन की तो ओपनिंग करते हुए उन्होंने शानदार पारियां खेली हैं और इसकी गवाही उनके आंकड़े देते हैं. आईपीएल में भी उन्होंने आरसीबी के लिए ओपनिंग करते हुए 5 शतक जड़े हैं.