"उन्हें खरीदने के लिए मेरे पास पैसे नहीं थे...", दसुन शनाका की तूफानी पारी देख गौतम गंभीर को हुआ अफसोस, IPL में ना खरीदने की बताई वजह
Published - 07 Jan 2023, 08:26 AM

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. शनाका अपनी बल्लेबाजी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में 22 गेंदों में 56 रनों की तूफानी पारी खेली थी. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 254. 55 का रहा. उनकी इस पारी के बाद हर कोई उनकी बल्लेबाजी का कायल हो गया है. वहीं अब गौतम ने हैरान कर देने वाला बयान दिया है.
Gautam Gambhir ने दासुन शनाका पर दी प्रतिक्रिया
भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. जिसमें पहले मैच टीम इंडिया ने जीता को दूसरा मुकाबला श्रीलंका जीतने में सफल रही है. इस दूसरे मुकाबले में श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) ने विस्फोटक पारी खेल कर टीम इडिया को हारने पर मजबूर कर दिया. वहीं गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा कि अगर यह सीरीज मिनी ऑक्शन के बाद होती तो उनके पास शनाका को खरीदने के पैसे नहीं होते. गंभीर ने बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
''दसुन शनाका इतने महंगे बिकते कि उन्हें खरीदने के लिए मेरे पास पैसे ही नहीं होते, जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की वो काबिले तारीफ है, अगर ये सीरीज आईपीएल ऑक्शन के तुरंत पहले हुई होती तो फिर कुछ फ्रेंचाइजी के पास इतने पैसे भी नहीं थे कि वो शनाका को खरीद पातीं. क्योंकि वो काफी महंगे बिकते.''
मिनी ऑक्शन में फ्रेंचाइजियों से हो हई बड़ी भूल
भारत के खिलाफ 254 के स्ट्राइरेट से बल्लेबाजी करने वाले दासुन शनाका (Dasun Shanaka) ने आईपीएल 2023 में खेलने की इच्छा जाहिर की थी. उन्होंने नीलामी के लिए अपना बेस प्राइज बेस प्राइज 50 लाख रुपए रखी थी. लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने डसून शनाका को खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई. ऐसे में उन्होंने 22 गेंदों में 56 रनों की पारी खेलकर उन्हें गलत साबित कर दिया.
उनकी इस पारी को देखने के बाद कहा जा सकता है कि आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजी से बड़ी चूक हो गई. वह शनाका को आईपीएल में खरीददार मिल जाता तो वह किसी भी टीम के लिए खतनाक बल्लेबाज की भूमिका निभा सकते हैं. एशियन कंट्री में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है.
Tagged:
IPL 2023 IND vs SL 2023 Gautam Gambhir dasun shanaka