Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) आए दिन किसी ना किसी विषय पर अपना बयान देते नजर आते हैं। गौतम गंभीर अपने बयानों के लिए जाने जाते हैं। अक्सर कई मुद्दों पर वो खुलकर अपनी राय देते हैं। हाल ही में उन्होंने यूट्यूब के शो ‘ओवर एण्ड आउट’ में चेन्नई सुपर किंग्स के सुपर स्टार एम एस धोनी मको लेकर अपना बयान दिया है। गौतम गंभीर ने एम एस धोनी के साथ अपने विवाद की खबरों को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
‘मैं धोनी की काफी इज्जत करता हूँ’
हाल ही में ‘ओवर एण्ड आउट’ यू-ट्यूब शो में गौतम गंभीर ने एम एस धोनी के साथ विवाद की खबरों को लेकर बयान दिया। उसमें गंभीर ने कहा है कि वह एम एस धोनी की काफी इज्जत करते हैं। गौतम गंभीर ने कहा,
‘एम एस धोनी को लेकर मेरे मन में काफी इज्जत है और हमेशा रहेगा। मैंने इसे ऑन एयर कहा है और आपके चैनल पर भी कह रहा हूं। जब भी जरूरत होगी मैं 138 करोड़ लोगों के सामने कहीं भी कह सकता हूं। उम्मीद करता हूं कि इसकी जरूरत कभी नहीं पड़ेगी लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो सबसे पहले धोनी के साथ मैं खड़ा रहूंगा। क्योंकि इंडियन क्रिकेट के लिए उन्होंने जो कुछ किया है वो वाकई काबिलेतारीफ है।’
‘हमारे विचारों में मतभेद हो सकते हैं’
आगे गौतम गंभीर ने ‘ओवर एण्ड आउट’ में कहा है कि उनके और एम एस धोनी के विचारों में मतभेद हो सकता है। साथ ही उनका यह भी मानना है कि गेम को लेकर उनकी और धोनी की राय अलग हो सकती है। गंभीर ने कहा,
‘हमारे विचारों में मतभेद हो सकते हैं। गेम को लेकर मेरी राय अलग हो सकती है और उनकी राय अलग हो सकती है। वास्तव में जब एम एस धोनी कप्तान थे तो काफी समय तक मैं उप कप्तान रहा था। जिस तरह के क्रिकेटर एम एस धोनी रहे हैं उसके लिए मेरे मन में उनको लेकर काफी इज्जत है।