महिला बिग बैश लीग: कोहली, डिविलियर्स और वार्नर सबको पीछे छोड़ते हुए इस महिला क्रिकेटर ने मात्र 47 गेंदों में तोड़ डाला विश्व रिकॉर्ड
Published - 09 Dec 2017, 07:20 PM
आज 9 दिसंबर शनिवार को महिला बिग बैश लीग 2017-18 का आगाज हो गया है यह महिला बिग बैश लीग का दूसरा सीजन है.
आज शनिवार को बिग बैश लीग का एक मुकाबला सिडनी सिक्सर्स और मेलबर्न की टीम के बीच खेला गया. जो अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया.
पहले ही दिन गार्डनर ने 47 गेंद में शतक लगा रचा इतिहास
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2017/12/ashleigh-gardner_1512811076.jpeg)
वुमन बिग बैश लीग के पहले ही दिन सिडनी सिक्सर्स की बल्लेबाज एश्ले गार्डनर ने धमाकेदार बल्लेबाजी कर इतिहास रच दिया है. दरअसल, सिडनी सिक्सर्स के लिए खेलते हुए उन्होंने मात्र 47 गेंद में ही शतक लगा इतिहास रचा है. एश्ले गार्डनर ने अपनी पूरी इनिंग में 52 गेंदों में 114 रन की पारी खेली.
लगाये पारी में 9 चौके 10 छक्के
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2017/12/Ashleigh-Gardner-Jan-31-1024x536.jpg)
सिडनी सिक्सर्स की बल्लेबाज एश्ले गार्डनर ने अपने धमाकेदार 114 रन के शतक में 9 शानदार चौके व 10 गगनचुम्बी छक्के लगाये.
महिला क्रिकेट में सबसे कम गेंद में शतक लगाने का बनाया रिकॉर्ड
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2017/12/5e3d0992849ef3a73b497c5efb739db8.jpg)
सिडनी सिक्सर्स की बल्लेबाज एश्ले गार्डनर ने 47 गेंद में लगाये गये अपने शतक के साथ ही महिला क्रिकेट में सबसे कम गेंद में लगाने का विश्व रिकॉर्ड भी बनाया है. पुरुष क्रिकेट में यह वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम है. जिन्होंने साल 2013 आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलते हुए सहारा पुणे वरियर्स के खिलाफ लगाया था.
आपकों बता दे, कि इसी साल एश्ले गार्डनर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू भी किया था. एश्ले गार्डनर की उम्र सिर्फ 20 साल की ही है.
20 साल की गार्डनर ऑस्ट्रेलिया के लिए अबतक 12 वनडे मैच और 6 टी20 मैच खेल चुकी है, लेकिन वह अबतक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में खुद को साबित नहीं कर पाई है.
गार्डनर की पारी से 86 रन से जीता सिडनी
आपको बता दे, कि वुमन बिग बैश लीग के इस मैच में मेलबर्न स्टार्स की टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. सिडनी की टीम ने पहले खेलते हुए गार्डनर की शतकीय पारी से निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 242 रन का विशाल स्कोर बनाया.
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेलबर्न स्टार्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 156 रन ही बना सकी और इस तरह मैच को सिडनी सिक्सर्स की टीम ने 86 रनों से जीत लिया.