वसीम जाफ़र ने की रोहित शर्मा को टीम इंडिया से बाहर करने की मांग, बताई चौंकाने वाली वजह
Published - 04 Feb 2023, 08:04 AM

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का 2022 का टी20 विश्व कप एक बुरे सपने जैसा बीता है। वह इस पूरे सीजन में अपने बल्ले से जलवे नहीं बिखेर सके थे। हालांकि, उनकी कप्तानी की तारीफ हर जगह की जा रही थी। लेकिन, उनकी कप्तानी में टीम इंडिया को इग्लैंड के हाथो 10 विकेट से कभी नहीं भूलने वाली हार का सामना करना पड़ा था। इस विश्व कप मे रोहित बल्ले से रन बनाने में भी संघर्ष करते हुए नजर आए थे।
इसके बाद से रोहित की फिटनेस पर पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों ने काफी सवाल उठाए है। इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व टेस्ट खिलाड़ी वसीम जाफर ने रोहित शर्मा के टी20 करियर और 2023 के विश्व कप को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है।
Rohit Sharma के करियर को लेकर जाफर ने की भविष्यवाणी
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टी20 विश्व कप के बाद से टी20 फॉर्मेट से लगातार बाहर चल रहे है। उनकी जगह टी20 क्रिकेट में टीम की कमान हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को सौपी जा चुकी है। वहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को भी टी20 प्रारूप से दूर रखा जा रहा है। लेकिन, इसी बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वसीम जाफर ने एक बड़ी प्रतिक्रिया कर दी है। उन्होंने पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर बासित अली के यूट्यूब चैनल पर कहा,
"बड़ी तस्वीर को देखते हुए विराट कोहली और रोहित शर्मा को (श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 से) आराम दिया गया था, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट आने वाले थे, फिर आईपीएल और फिर एकदिवसीय विश्व कप है। भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर सकता है। भविष्य को देखते हुए यह खेल (टी20) युवाओं के लिए है। निजी नजरिए से मैं रोहित शर्मा को अगले टी20 वर्ल्ड कप में खेलते नहीं देख रहा हूं। विराट कोहली खेल सकते हैं, लेकिन रोहित शर्मा निश्चित रूप से अगला संस्करण नहीं खेलेंगे। वह पहले से ही 36 साल (35) का है।"
Rohit Sharma को बड़े मैचो के लिए तरोताजा होना होगा
एकदिनवसीय विश्व कप 2023 भारत में खेला जा जाना है। इस साल भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) विश्व कप का खिताब जीतकर आलोचको के मुंह पर करारा तमाचा जड़ना चाहेंगे। वहीं मौजूदा समय में रोहित अपने करियर की शानदार फॉर्म में चल रहे है। जिसका मुजायरा उन्होंने न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ शतक जड़ कर दे दिया है। यह शतक उनके बल्ले से लगभग तीन साल के लंबे अंतराल के बाद आया है।
वहीं भारत 9 जनवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचो की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। इसी बीच इसको लेकर वसीम जाफर ने आगे कहा कि, "इसलिए, बड़ी तस्वीर को देखते हुए, यह महत्वपूर्ण है कि वे मानसिक रूप से तरोताजा हों और ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला के लिए तैयार हों। उन्होंने अंत में कहा, मुझे नहीं लगता कि उन्हें किसी मार्गदर्शक बल की जरूरत है। उन्होंने आईपीएल में इतनी क्रिकेट खेली है कि उन्हें बीच में मार्गदर्शन करने के लिए किसी की जरूरत नहीं है।"
बता दें कि रोहित (Rohit Sharma) और विराट कोहली श्रीलंका और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी20 स्क्वॉड का हिस्सा नहीं थे। उनकी जगह युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है। गौरतलब है कि 2023 का विश्व कप कैरेबियाई और अमेरिकी सरजमीं पर खेला जाना है। वहीं भारत और पाकिस्तान का मुकाबला अमेरिका में खेला जा सकता है।
Tagged:
Virat Kohli wasim jaffer indian cricket team Rohit Sharma ind vs aus