आईसीसी के लंच वाले नियम का उड़ रहा मजाक,सहवाग ने जो कहा पढ़कर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
Published - 05 Feb 2018, 07:35 PM

छह मैचों की सीरीज में भारत ने 2-0 से बढ़त बना ली है। भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे छह मैचोंं की सीरीज में भारत ने दमदार प्रदर्शन करते हुए दूसरे वनडे में अफ्रीका को करारी शिकस्त दी है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफ्रीकी टीम भारतीय टीम के सामने घुटने टेक दिए। पहले बल्लेबाजी करने उतरी द. अफ्रीका 32.2 ओवर में महज 118 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। जवाब में उतरी भारतीय टीम ने 20.3 ओवर में आसानी से लक्ष्य पर जीत दर्ज कर ली। भारत ने मेजबान टीम को 9 विकेट से हाराया। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 51 और कप्तान कोहली 44 रन बनाकर नाबाद रहे।
स्पिनरों के सामने ढेर हुए धुरांधर
भारतीय स्पिनरों के सामने द.अफ्रीका के धुरांधरों ने अपने हथियार डाल दिए। अफ्रीकी बल्लेबाजों पर सबसे ज्यादा कहर बनकर लेग स्पिनर यजुवेंद्र चहल टूटे। यजुवेंद्र ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए । कुलदीप यादव ने भी अपनी गेंदबाजी से अफ्रीकी खेमे में हलचल मचा दी। दोनों की गेंदबाजी के सामने अफ्रीकी बल्लेबाज बेबस नजर आए। इसी का नतीजा है कि पूरी टीम महज 118 के स्कोर पर सिमट गई।
अजीबों गरीब नियम का शिकार हुई भारतीय टीम
भारतीय कप्तान विराट कोहली और शिखर धवन मैदान में डटे हुए थे। दोनों तेजी के साथ जीत की ओर बढ़ रहे थे लेकिन जब जीत के लिए 2 रन बचे थे तभी मैच रोक दिया था। हालांकि ये आईसीसी के एक नियम के तहत हुआ । लेकिन यह नियम इतना पुराना है कि क्रिकेट प्रशंसकों भी अब याद नहीं रहा। जीत के करीब पहुंच चुकी भारतीय टीम को जब रोका गया,तो कई लोग समझ ही नही पाए आखिर हुआ क्या। आईसीसी के इस नियम की जमकर अलोचना चारों तरफ होने लगी। कप्तान विराट कोहली ने अंपायर से खेलने का अनुरोध किया था,लेकिन उन्होंने कप्तान का यह प्रस्ताव को ठुकरा दिया।
दिग्गजों ने कि नियम की अलोचना
आईसीसी के इस पुराने नियम की अलोचना कई क्रिकेट दिग्गजों ने की। वेस्ट इंडीज के पूर्व खिलाड़ी माइकल होल्डिंग ने इसे मजाक तक करार दिया। उन्होंने कमेंट्री के दौरान कहा कि आईसीसी क्रिकेट को आकर्षक बनाना चाह रहा,लेकिन ऐसे नियम हास्यापद हैं। दोनों टीमों से कोई भी टीम इस फैसले से खुश नहीं थी।
आईसीसी की इस पुराने नियम की अलोचना कई अंपायरों व कमेंटरों ने भी की। दिग्गजों की अलोचना के बाद चारों तरफ अब इस नियम का मजाक उड़ाया जा रहा है। अनुभवी अंपायर अलीम डार और एड्रियन होल्डस्टोक ने पूरे नियम को हास्यापद कह दिया।
सहवाग ने बैंक से की तुलना
पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर अजीबों गरीब नियम को लेकर पोस्ट की। सहवाग ने आईसीसी के नियम की तुलना सार्वजनिक क्षेत्र की बैंकों से कर दी। उन्होंने ने कहा कि'अंपायर भारतीय बल्लेबाजों के साथ सार्वजनिक क्षेत्र की बैंकों जैसा बर्ताव कर रही है। लंच के बाद आना।'
इतना ही नहीं सहवाग ने यह भी कहा कि'कुछ लोगों के पास लांच के आलावा सर्वर खराब है। प्रिंटर नहीं चल रहा है। यह सरकारी विभाग में एक तरह का बहाना है।'
You are also an exception. Apart from lunch most others also have the excuse of server kharaab, printer nahi chal raha. Unfortunately hasn’t changed in most sarkaari departments https://t.co/faeYzdyRBy
— Virender Sehwag (@virendersehwag) February 5, 2018
Tagged:
माइकल होल्डिंग वीरेंद्र सहवाग आईसीसी