उमरान मलिक को शानदार प्रदर्शन करते देख रवि शास्त्री को लगी मिर्ची, बुमराह जगह छिनने के डर से दिया बेतुका बयान
Published - 02 Feb 2023, 12:48 PM

Table of Contents
भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi shastri) ने उबरते तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 मैच में उमरान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए एक फिर प्रभावित किया. उन्होंने इस मैच में 150 की रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए मिचेल ब्रेसवेल की गिल्लायां हवा में उड़ा दी. मलिक बुमराह, शमी और सिराज की गैरमौजूदगी में उनकी कमी नहीं खलने दी. वही इस साल भारत में वनडे विश्व कप खेला जाना है. जिस पर शास्त्री का मानना है कि स्क्वाड में जगह बना सकते हैं.
रवि शास्त्री ने Umran Malik की जमकर तारीफ
रफ्तार के जादूगर तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) टीम इंडिया के डेब्यू करने बाद छाए हुए हैं. उन्होंने अपनी अपनी रफ्तार से बड़े-बड़े बल्लेबाजों के को चकमा दिया है. बुधवार को अहमदाबाद में खेले गए टी20 मैच में मलिक ने अपनी 150 kph की रफ्तार का न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज मिचेल ब्रेसवेल को चारों खाने चित कर दिया. उनकी इस शानदार गेंदबाजी के बाद रवि शास्त्री (Ravi shastri) ने तारीफ करते हुए कहा,
''मुझे लगता है कि वह टी20 की तुलना में 50 ओवरों के क्रिकेट में अधिक अच्छा कर सकता है और जितनी क्रिकेट खेली जा रही है, उसके साथ वह हमेशा मिश्रण में रहेगा. क्योंकि चोटें और किसी भी समय हो सकती हैं. विश्व कप के लिए अपने पक्ष की घोषणा करने के लिएखिलाड़ियों की फिटनेस काफी निर्भर करेंगी . इसलिए यह आईपीएल यह देखने के लिए महत्वपूर्ण होगा कि वे (गेंदबाज) कैसे भार लेते हैं''.
जस्सी की वापसी पर शास्त्री ने कही यह बात
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/09/jasprit-1024x576.webp)
भारतीय टीम के डेथ स्पेलिस्ट गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इंजरी की वजह से टीम का हिस्सा नहीं है. लेकिन उनकी गैर-मौजूदगी की वजह से टीम काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. हालांकि वह विश्व कप 2023 से पहले टीम इंडिया में वापसी करते हुए नजर आ सकते हैं. उनकी वापसी को लेकर पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi shastri) ने कहा,
"आप बुमराह को वापस चाहते हैं, वास्तव में क्योंकि वह एक स्टार गेंदबाज है. वह पूरी तरह से फिट होकर टीम में वापस आएगा और हार्दिक इस तरह की गेंदबाजी में अहम कड़ी है. भारत के लिए उसकी गेंदबाजी बाकियों से अलग बनाती है. भारत का घर में एक शानदार रिकॉर्ड है. लड़के फिट हैं - बुमराह - यह एक बड़ा अंतर ला सकता है. आपको अर्शदीप में भी विविधता मिली है, कुलदीप और चहल ने अच्छी गेंदबाजी की है. वाशिंगटन सुंदर टीम के लिए अहम रोल निभा रहे हैंं.''
यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W… रणजी ट्रॉफी में चला जडेजा की फिरकी का जादू, क्वाटर फाइनल में पंजाब के खिलाफ खोला ‘पंजा’
Tagged:
जसप्रीत बुमराह Ravi Shastri ICC ODI World Cup 2023 Umran malik रवि शास्त्री IND vs NZ 2023 उमरान मलिकऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर