RCBvRR: इन पांच खिलाड़ियों के इर्द-गिर्द रहेगा आज का मैच, ये कभी भी पलट सकते हैं मैच का पासा
Published - 15 Apr 2018, 06:19 AM

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में दो मैचों में एक जीत और एक हार झेल चुकी राजस्थान रॉयल्स टीम रविवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ विराट चुनौती से पार पाने उतरेगी. अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली राजस्थान की टीम को पहले मैच में पूर्व चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद से नौ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन टीम ने दूसरे मैच में अपने घर में दिल्ली डेयरडेविल्स को वर्षा बाधित मैच में डकवर्थ लुईस नियम के तहत 10 रन से हराया था.
आज का मैच रॉयल चैलेंजर्स के घर में हो रहा है जिसका यह टीम भरपूर फायदा उठाना चाहेगी. अगर वो अपने घर में जीत हासिल करते हैं तो जब उन्हें घर से बाहर जाकर अपने मैच खेलने पड़ेंगे तो यहां मिली जीत उनका हौसला बढ़ाएगी. वैसे राजस्थान की टीम किसी भी टीम को उसके घर में घुस धूल चाटने का माद्दा रखती है.
आइये आज के मैच के मुख्य पांच खिलाडियों की बात करते है जिनपर बहुत हद तक मैच का रिजल्ट निर्भर करेगा.
एबी डिविलियर्स
क्विंटन डी कॉक
विराट कोहली
जोस बटलर
बेन स्टोक्स
संभावित टीमें
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: क्विंटन डी कॉक, ब्रैंडन मैकुलम, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, सरफराज खान, मनदीप सिंह, क्रिस वोक्स, वॉशिंगटन सुन्दर, उमेश यादव, कुलवंत खेजरोलिया, युजवेन्द्र चहल
राजस्थान रॉयल्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), डार्सी शॉर्ट, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, राहुल त्रिपाठी, जोस बटलर, के गोथम, श्रेयस गोपाल, धवल कुलकर्णी, जयदेव उनाडकट, बेन लाफलिन/जोफ्रा आर्चर
Tagged:
बेन स्टोक्स एबी डिविलियर्स जोस बटलर कप्तान विराट कोहली क्विंटन डी कॉक virat kohali राजस्थान रॉयल्स