Pakistan trolled for Ishan Kishan 210

इंग्लैंड और पाकिस्तान (Pakistan Team) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है। सीरीज का दूसरा मुकाबला मुल्तान के स्टेडियम पर खेला जा रहा है। वहीं इस मुकाबले की पारी में पाकिस्तान टीम बहुत ही बुरी नजर आई। मैच के पहले दिन शानदार गेंदबाजी करने वाली ये टीम दूसरे दिन के खेल में बल्ले से बिल्कुल ही फ्लॉप हुए और महज 202 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टेस्ट मैच में ऐसा स्कोर देखने के बाद फैंस सोशल मीडिया पर पाकिस्तान टीम को ट्रोल करते नजर आए। साथ ही उन्होंने टीम की तुलना ईशान किशन की 210 रनों की आतिशी पारी के साथ की जो उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ खेली।

202 रन बनाकर ताश के पत्तों की तरह बिखरी Pakistan Team

Ishan kishan- Pakistan Team
Ishan kishan

दरअसल, भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन ने विस्फोटक पारी खेल सबको काफी प्रभावित किया। उन्होंने 50 ओवर के खेल में महज 126 गेंदों पर अपने वनडे करियर का पहला दोहरा शतक जड़ा। ईशान ने 131 गेंदों पर कुल 210 रनों की पारी खेली।

वहीं दूसरी ओर, इंग्लैंड के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच की अपनी पहली पारी में पाकिस्तान टीम के सभी खिलाड़ी 202 रन ही बना सके। मेजबान टीम 202 रन बनाकर ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। ऐसे में फैंस ईशान की पारी की तुलना पाकिस्तान टीम के स्कोर से करते हुए फैंस बाबर की पाकिस्तान टीम का मजाक उड़ाते नजर आए।

ईशान किशन के 210 रनों की तुलना में ट्रोल हुई पाकिस्तान टीम