Ishan Kishan 

इंडिया और इंग्लैंड के बीच रोज़ बाउल क्रिकेट ग्राउंड पर तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में ईशान किशन (Ishan Kishan) छोटी पारी खेल कर ही पवेलियन लौट गए। ईशान को इंग्लैंड के गेंदबाज मोईन अली ने मैट पार्किन्सन के हाथों आउट करवाया। ईशान इंग्लैंड के खिलाफ महज 8 रनों की पारी खेल कर आउट हो गए। ईशान की फ्लॉप पारी देख फैंस का उनपर गुस्सा फूटा, साथ ही उन्होंने बीसीसीआई की भी क्लास लगाई।

महज 8 रन की पारी खेल कर पवेलियन लौटे Ishan Kishan

Ishan Kishan

टीम इंडिया की पारी के पांचवें ओवर के दौरान ईशान किशन को मोईन अली ने आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इंग्लैंड टीम के मोईन अली पारी का पांचवां ओवर लेकर आए। इस ओवर की पहली दो गेंदों पर दीपक हुड्डा ने दो छक्के जड़े। तीसरी गेंद पर टीम इंडिया को एक भी रन नहीं मिला। चौथी गेंद पर हुड्डा ने सिंगल लिया।

ऐसे में स्ट्राइक पर ईशान किशन आए। किशन को अली ने पांचवें ओवर की पांचवीं गेंद डाली। जिस पर उन्होंने बड़ा शॉट जड़ा। लेकिन ईशान के इस शॉट को मैट पार्किन्सन ने कैच में तब्दील कर दिया। ईशान किशन को मोईन अली ने 8 रनों पर आउट किया। वहीं, ईशान की फ्लॉप पारी देख फैंस का उनपर गुस्सा फूटा, साथ ही उन्होंने बीसीसीआई की भी क्लास लगाई।

Ishan Kishan की फ्लॉप पारी देख फैंस का फूटा गुस्सा

3 replies on “‘इसे टीम से ड्रॉप कर दो’ Ishan Kishan की फ्लॉप पारी देख फैंस का फूटा गुस्सा, BCCI की भी लगाई क्लास”

Comments are closed.