"इसको हनीमून पर भेजो टीम में नहीं", केएल राहुल को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी 2 मैचों की टीम में देख भड़के फैंस, सरफराज को माना असली हकदार

Published - 19 Feb 2023, 12:58 PM

Fans Trolled BCCI For Neglecting Sarfaraz Khan for KL Rahul

IND vs AUS: केएल राहुल (KL Rahul) का भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होना अब फैंस को बेहद चुभने लगा है। चाहे कोई भी फॉर्मेट हो यह खिलाड़ी अपनी जगह के साथ न्याय करता हुए नजर नहीं आया है। लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम में बनाए रखना फैंस के सब्र का इम्तेहान ले रहा है। आज यानि 19 फरवरी को बीसीसीआई की ओर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शेष 2 मैचों के लिए टीम इंडिया के दल का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें एक बार फिर केएल राहुल को देखकर फैंस का पारा 7वें आसमान पर पहुंच गया है और उन्होंने बीसीसीआई समेत टीम प्रबंधन पर पक्षपात का आरोप लगाया है।

KL Rahul का फ्लॉप प्रदर्शन बना परेशानी

KL Rahul's

केएल राहुल (KL Rahul) भारतीय क्रिकेट में एक अनसुलझी गुत्थी बनते जा रहे हैं। लगातार फ्लॉप प्रदर्शन के बावजूद उन्हें टीम से किस बिनाह पर बाहर नहीं किया जाता है। इसको लेकर भी बड़ा सवालिया निशान बना हुआ है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले 2 मैचों की 3 पारियों में वह क्रमश: 20, 13 और 1 रन ही बना पाए। वहीं उनकी वजह से शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी को बाहर बैठना पड़ रहा है। जिसके चलते सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के फैंस ने केएल राहुल को टीम में शामिल करने पर अपनी नाराजगी जाहिर की है।

साथ ही फैंस की एक अच्छी-खासी तादाद केएल राहुल कीग जगह सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को टीम में शामिल करने मांग कर रही है। जिन्होंने हाल ही में भारतीय घरेलू क्रिकेट में तबाही मचा रखी है, लगभग 80 की औसत के साथ 3505 रन बनाने वाले इस खिलाड़ी को इस तरह नजरअंदाज होता देख उनके चाहने वालों को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है।

सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर निकाला गुस्सा

https://twitter.com/JangirRG/status/1627239291079495680?s=20

यह भी पढ़ें - “उसे निकाल नहीं सकते क्योंकि…” फ्लॉप होने के बावजूद किसी कीमत पर बाहर नहीं होंगे केएल राहुल, कोच द्रविड़ के इस बयान ने मचाई सनसनी

Tagged:

Border-Gavaskar trophy team india kl rahul Sarfaraz Khan
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.